नई दिल्ली. Motorola ने पिछले साल अप्रैल में भारत में Moto Edge 50 Pro लॉन्च किया था. स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट में आता है, एक 8GB रैम वाला और दूसरा 12GB रैम वाला. बाद वाले को 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसका 12GB रैम वाला मॉडल Amazon India पर 30,000 रुपये से कम में बिक रहा है. दरअसल, अमेजन पर ये फोन ₹41,999 में लिस्ट है और इस पर 26% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद फोन की कीमत ₹30,999 हो गई है.
यही नहीं, फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. आप चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके बाद फोन की कीमत 30000 से कम हो जाएगी. इसके अलावा फोन पर 22800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आपके पास पुराना फोन है तो एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप इस डील को और भी सस्ता कर सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की वैल्यू उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय होती है.
Moto Edge 50 Pro खरीदें या नहीं अगर आप इस ऑफर के तहत Moto Edge 50 Pro खरीद रहे हैं, तो यह एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है. मिड-रेंज सेगमेंट में Moto Edge 50 Pro एक बहुत ही मजबूत दावेदार है. आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कुछ मुख्य फीचर्स पर नजर डालते हैं.
Motorola Edge 50 Pro में 6.7-इंच का 1.5K pOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल है. यह पहला स्मार्टफोन डिस्प्ले है जिसे Pantone वैलिडेशन मिला है, जो सटीक रंगों की गारंटी देता है. HDR10+ सपोर्ट और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ, यह स्क्रीन एक शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक पहुंच सकती है.
Motorola Edge 50 Pro के अंदर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर है. यह बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6ई को सपोर्ट करता है और इसमें 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज है. डिवाइस में रैम बूस्ट भी शामिल है, जो डायनामिक मेमोरी एक्सपेंशन की सुविधा देता है ताकि मल्टीटास्किंग आसान हो सके.
बैटरी लाइफ भी एक खासियत है, जिसमें 4,500mAh की क्षमता है. स्मार्टफोन 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे जल्दी चार्ज हो जाता है. इसके अलावा, इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है, जिससे आप अन्य डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं.
फोटोग्राफी के शौकीनों को Motorola Edge 50 Pro का ट्रिपल-कैमरा सेटअप बहुत पसंद आएगा. इसमें 50-मेगापिक्सल सेंसर ऑल-पिक्सल ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) है, जिससे आपको शार्प और डिटेल्ड तस्वीरें मिलती हैं. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड + मैक्रो सेंसर है, जो लैंडस्केप और क्लोज-अप शॉट्स के लिए बेहतरीन है. वहीं, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस OIS के साथ आता है, जिससे आप जूम करके भी क्लियर तस्वीरें ले सकते हैं. फ्रंट कैमरा भी 50-मेगापिक्सल का है, जिसमें क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी है, जिससे आपको हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी मिलती हैं.
Motorola Edge 50 Pro में Moto AI भी है, जो फोटोग्राफी और पर्सनलाइजेशन को और स्मार्ट बनाता है. इसका AI फोटो एन्हांसमेंट इंजन तस्वीरों की क्लैरिटी, कलर एक्यूरेसी और डेप्थ को एनालाइज और ऑप्टिमाइज करता है. एक खास फीचर, स्टाइल सिंक, जनरेटिव AI का उपयोग करके यूजर के आउटफिट से मैच करने वाले वॉलपेपर बनाता है. AI एडैप्टिव स्टेबिलाइजेशन वीडियो रिकॉर्डिंग को और बेहतर बनाता है, जिससे मोशन ब्लर कम होता है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News