Last Updated:April 11, 2025, 12:48 ISTMacBook Air M4 को ऐपल ने इसी साल लॉन्च किया है और अब ऐपल अपने इस लेटेस्ट डिवाइस पर कई हजार का डिस्काउंट दे रहा है. अगर आप लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसे खरीद सकते हैं. हाइलाइट्सMacBook Air M4 पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.Apple वेबसाइट पर 24 महीने तक की नो कॉस्ट EMI सुविधा.नया MacBook Air M4 10-कोर CPU के साथ आता है.नई दिल्ली. Apple ने अभी हाल ही में अपना नया MacBook Air M4 मॉडल लॉन्च किया है और कंपनी इस लैपटॉप पर 5,000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है, जो आपको अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगा. यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया डील है जो MacBook Air M1 मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें नए वर्जन में अपग्रेड करने की जरूरत महसूस कर रहे हैंं.
आधिकारिक Apple वेबसाइट पर, कंपनी बैंक कार्ड के साथ MacBook Air M4 पर 24 महीने तक की नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी दे रही है. आप अगर एक्सिस, ICICI या अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा. बता दें कि लैपटॉप को 99,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और इस डिस्काउंट के बाद आप इस लेटेस्ट मैकबुक को 94,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
ऑफर कब तक वैलिड? हालांकि, अभी ये पता नहीं है कि यह ऑफर कब खत्म होगा. लेकिन फिलहाल तो छूट मिल रहा है और आप इसका फायदा उठा सकते हैं. मैकबुक एयर एम4 (MacBook Air M4 ) के अलावा ऐपल अपने फोन और टैब पर भी 8000 रुपये तक की छूट दे रहा है. आप ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट apple.com पर चेक कर सकते हैं.
MacBook Air M4 में क्या है खास? नया MacBook Air M4 अब 10-कोर CPU के साथ आता है, जो 8-कोर M3 से एक कदम आगे है. Apple का दावा है कि M4 मॉडल M1 से दोगुना तेज है. M3 और M4 दोनों मॉडल मुख्य रूप से परफॉर्मेंस सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, नए फीचर्स पर नहीं. इसलिए, अगर आप पुराने MacBook Air M1 का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको परफॉर्मेंस में सुधार का फायदा आपको जरूर मिल सकता है.
जो उपयोगकर्ता अपने डिवाइस को कई सालों तक भविष्य के लिए तैयार रखना चाहते हैं, उन्हें M4 अधिक आकर्षक लग सकता है, खासकर इसके बेहतर कैमरा (अब 12-मेगापिक्सल सेंटर स्टेज और डेस्क व्यू सपोर्ट) और ड्यूल एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट के साथ.
हालांकि, अगर आपके पास पहले से ही M2 या M3 MacBook Air है, तो M4 में अपग्रेड करने का परफॉर्मेंस अंतर इतना बड़ा नहीं होगा. हां अगर आपको एक्स्ट्रा प्रोसेसिंग पावर की जरूरत है तो इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. बेंचमार्क के अनुसार, M4 में M3 की तुलना में CPU स्पीड में लगभग 25-30 प्रतिशत और GPU परफॉर्मेंस में लगभग 21 प्रतिशत सुधार है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 11, 2025, 12:48 ISThometechMacBook Air M4 पर ऐपल दे रहा कई हजार की छूट, खरीद लें; रहेंगे फायदे में
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News