iPhone 15 और iPhone 14 से सस्‍ता म‍िल रहा iPhone 16e, लोगों ने कहा- कमाल कर द‍िया

Must Read

Last Updated:March 11, 2025, 12:05 ISTऐपल ने इसी साल iPhone 16e को लॉन्‍च क‍िया है और इस पर म‍िल रहे ड‍िस्‍काउंट के बाद इसकी कीमत आईफोन 15 और आईफोन 14 से कम हो गई है . यहां चेक कीजि‍ए iphone 16e पर आया ऐसा ऑफर आईफोन 15 और 14 से कम हो गई इसकी कीमतहाइलाइट्सiPhone 16e की कीमत iPhone 15 और 14 से कम है.iPhone 16e पर Big Basket और HDFC कार्ड से छूट मिल रही है.iPhone 16e में A18 चिप और Apple Intelligence सपोर्ट है.iPhone 16e Price Drop: Apple का सबसे क‍िफायती हैंडसेट कहे जाने वाला iPhone 16e अब और भी क‍िफायती हो गया है. सस्‍ता होने के बावजूद ऐपल ने इसमें लेटेस्‍ट फीचर्स देने में कोई कसर नहीं छोडी है. iPhone 16e ऐपल इंटेल‍िजेंस (Apple Intelligence) को सपोर्ट करता है. इसमें डायनेमिक आइलैंड, अल्ट्रा-वाइड लेंस और मैगसेफ चार्जिंग सपोर्ट जैसे कुछ ऐसे फीचर्स है, जो इसे खरीदने के ल‍िए आपको वजह देते हैं. हालांक‍ि डिजाइन के ल‍िहाज से आपको थोडी मायूसी हो सकती है, लेक‍िन ये सबसे शक्तिशाली चिपसेट – A18 बायोनिक के साथ आता है, जो Apple ने iPhones के लिए पेश किया है. इतना ही नहीं, इसमें 2x जूम फीचर है, जो 48MP प्राइमरी कैमरा सेटअप के साथ आता है.

Apple ने इसके बेस वेर‍िएंट 128GB को 59,900 रुपये में लॉन्च किया था. लॉन्च के कुछ द‍िनों बाद ही Big Basket पर इसकी कीमत में फ्लैट छूट के साथ ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. इसके अलावा, खरीदार खरीद पर 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी जोड़ सकते हैं, जो कीमत को और भी कम कर देता है. इन डील्‍स के कारण iPhone 16e की कीमत, पुराने मॉडल iPhone 15 और iPhone 14 की तुलना में अधिक किफायती हो गई है . आइये चेक करते हैं.

iPhone 16e पर चल रहा ड‍िस्‍काउंटApple iPhone 16e की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है और इस पर बिग बास्केट पर 2,500 रुपये की छूट दी गई है. जिससे इसकी कीमत 57,400 रुपये हो गइ है. इसके अलावा, आप HDFC क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये की छूट पा सकते हैं. बैंक ऑफर का लाभ उठाने के बाद फोन की कीमत 53,400 रुपये हो जाएगी.

iPhone 16e खरीदना चाह‍िए या नहींइस फोन में ऐपल इंटेल‍िजेंस (Apple Intelligence) सपोर्ट है और इसे खरीदने की ये सबसे बडी वजह है. अगर आप AI फीचर की परवाह नहीं करते हैं तो भी iPhone 16e में पावरफुल A18 च‍िप का इस्‍तेमाल क‍िया गया है, जो इसे खरीदने की वजह देता है. इसके अलावा इस मॉडल को दूसरे मॉडल्‍स के मुकाबले ज्‍यादा iOS अपडेट और सॉफ्टवेयर सपोर्ट म‍िलेगा. जब आपको लेटेस्‍ट ऐपल फोन iPhone 15 और iPhone 14 से कम दाम में म‍िल रहा है तो आपको इसे खरीदने में संकोच नहीं करना चाह‍िए. फटाफट ऑर्डर कर लें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 12:05 ISThometechiPhone 15 और iPhone 14 से सस्‍ता म‍िल रहा iPhone 16e, आया बंपर ड‍िस्‍काउंट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -