Agency:News18HindiLast Updated:February 25, 2025, 11:10 ISTiPhone 16e के लिए प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू हो चुकी है. अब 28 फरवरी से इसकी सेल शुरू होगी. ऐपल के इस लेटेस्ट फोन पर आप 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. जानिये कैसे. iphone 16e पर 10000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है, जानिये कैसे और कहांहाइलाइट्सiPhone 16e की सेल 28 फरवरी से शुरू होगी.ICICI, कोटक, SBI क्रेडिट कार्ड पर 4000 रुपये का कैशबैक.एक्सचेंज ऑफर से 6000 रुपये तक की छूट.नई दिल्ली. Apple ने इस साल का अपना पहला प्रोडक्ट iPhone 16e 19 फरवरी को लॉन्च कर दिया है अब भारत में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है. 28 फरवरी से iPhone 16e की डिलीवरी और सेल शुरू हो जाएगी. यानी अगर आपने इस फोन को प्री-बुक किया है तो इसकी डिलीवरी 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी. जबकि जो लोग सीधे फोन को खरीदना चाहते हैं, वो भी 28 फरवरी से खरीद सकते हैं. खास बात ये है कि आपके पास इस फोन को 10000 रुपये कम दाम में खरीदने का मौका है.
दरअसल, iPhone 16e के सेल से पहले भारत में Apple के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर Redington ने फोन की खरीद पर कुछ ऑफर्स की घोषणा की है. इस ऑफर्स के साथ, आप iPhone 16e को 10,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं. यानी ये लेटेस्ट फोन आपको 49,900 रुपये में मिल सकता है. आइये जान लेते हैं कि ये डील कैसे काम करेगा.
यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 Ultra Launch Date: इस तारीख को आ रहा शाओमी का कैमरा बीस्ट फोन, जानें कितनी हो सकती है कीमत; कौन से होंगे फीचर्स
iPhone 16e पर कैसे मिलेगी 10,000 रुपये की छूटरेडिंगटन ने डिवाइस पर कई बैंक ऑफर्स की घोषणा की है. अगर आप ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो iPhone 16e पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक पा सकते हैं. कैशबैक ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर 55,900 रुपये रह जाएगी. इसके साथ ही रेडिंगटन नए iPhone 16e पर 6,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इसका मतलब है कि अगर आपके पास कोई पुराना फोन है, तो आप उसे एक्सचेंज करके iPhone 16e पर 6,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इस बात को याद रखें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय की जाती है.
iPhone 16e पर रेडिंगटन का ये ऑफर, उसके देश भर में उसके सभी स्टोर में मिल जाएगा. रेडिंगटन का कहना है कि वह शुक्रवार 28 फरवरी को सुबह 8 बजे से अपने सभी स्टोर पर iPhone 16e की बिक्री शुरू कर देगा. तो बस फिर कमर कस लीजिए और 28 फरवरी आते ही अपना चमचमाता हुआ नया iPhone 16e फोन 10000 रुपये कम कीमत में खरीद लीजिए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 11:08 ISThometech28 फरवरी से शुरू हो रही iPhone 16e की सेल, पाएं 10,000 रुपये का डिस्काउंट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News