Last Updated:July 17, 2025, 12:54 ISTiPhone 16 pro 256gb Price Drop: अगर आप iphone 16 pro 256gb को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो बिना देर किए फटाफट खरीद लें. क्योंकि फ्लिपकार्ट पर चल रहे गोट सेल में इसकी कीमत कई हजार कम हो गई है. चेक करें. फ्लिपकार्ट इस समय अपनी GOAT सेल चला रहा है, जिसमें लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं. यह सेल 17 जुलाई यानी आज तक चलेगी, जिससे खरीदारों को सीजन के कुछ बेहतरीन डील्स पाने का मौका मिल रहा है. अगर आप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. इस सेल में सबसे रोमांचक डील्स में से एक iphone 16 pro पर है. इस फोन पर कुल मिलाकर Rs 16,500 तक की छूट मिल रही है. तो आइये जान लेते हैं कि आप इस डील का फायदा कैसे उठा सकते हैं. Apple iPhone 16 Pro (256जीबी) भारत में Rs 1,19,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था. फ्लिपकार्ट इस प्रीमियम फ्लैगशिप फोन पर Rs 10,000 की फ्लैट छूट दे रहा है. इसके अलावा, आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त Rs 6,500 की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें कि फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है. फ्लिपकार्ट डायरेक्ट 10000 का डिस्काउंट दे रहा है और उसके अलावा 6500 रुपये की बैंक छूट मिल रही है. यानी आपको टोटल 16500 रुपये का फायदा हो रहा है. ऐपल के इस हाई-एंड फोन पर आमतौर पर कोई ऑफर नहीं होता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो सही मौका हो सकता है. Apple iPhone 16 Pro में 6.3-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. इसमें HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट भी है. इसके अंदर, iPhone 16 Pro Apple के A18 Pro चिपसेट पर चलता है, जो 8GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए, इस प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है. सामने की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12MP का कैमरा है. इसके अलावा, iPhone 16 Pro में 3582mAh की बैटरी है, जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.hometechयही है सही मौका, मार लीजिए चौका! कई हजार घट गई iphone 16 pro 256gb की कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News
यही है सही मौका, मार लीजिए चौका! कई हजार घट गई iphone 16 pro 256gb की कीमत, खरीद लें

- Advertisement -