Last Updated:March 08, 2025, 16:11 ISTiPhone 16 पर फ्लिपकार्ट जबरदस्त ऑफर दे रहा है, जिसमें आप इस फोन को 40000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं कि आप इस फोन को इतने सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं. iphone 16 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. हाइलाइट्सiPhone 16 पर फ्लिपकार्ट दे रहा है भारी छूट.बैंक और एक्सचेंज ऑफर से कीमत और कम हो सकती है.iPhone 16 को 32,829 रुपये में खरीद सकते हैं.नई दिल्ली. ऐपल ने पिछले साल सितंबर में ही iPhone 16 को लॉन्च किया है और इस साल वह iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में अगर आप iPhone 16 के लॉन्च के बाद से ही अगर इस पर नजर गड़ाए हुए हैं, तो शायद अब इसे खरीदने का सबसे अच्छा समय है. क्योंकि Flipkart, Apple के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप पर बड़ी छूट दे रहा है. इस छूट के बाद फोन की कीमत इतनी कम हो गई है कि आप सोचेंगे कि एंड्रॉयड के दाम में ये कैसे आ रहा.
इससे पहले कि आपको इस धांसू डील के बारे में बताएं, आपको बता दें कि आईफोन 16 के 128GB वाले वेरिएंट को मूल रूप से 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फ्लिपकार्ट iPhone 16 अब सीधे 12% का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 68,999 रुपये हो गई है. लेकिन ऑफर बस इतना ही नहीं है. प्लेटफॉर्म इस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. आइये इस फोन पर मिल रहे ऑफर के बारे में आपको डिटेल से जानकारी देते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 8a हुआ 18,000 रुपया सस्ता, Flipkart पर चल रही तगड़ी Sale
बैंक और एक्सचेंज ऑफर फ्लिपकार्ट खरीदारों को 2000 रुपये का बैंक ऑफर भी दे रहा है. इसे अप्लाई करने के बाद फोन की कीमत 66999 हो जाएगी. इसके अलावा फोन पर 60200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है और उससे एक्सचेंज करते हैं तो आप इस फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि इस बात को याद रखें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की वैल्यू उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय की जाती है. जैसे कि अगर आप iPhone 15 को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 34170 रुपये की छूट मिल जाएगी. यानी अब आप आईफोन 16 को 32,829 रुपये में खरीद सकते हैं.
क्या आपको इस कीमत में iPhone 16 खरीदना चाहिए ?आइफोन 16 A18 बायोनिक चिप पर चलता है. इसलिए इसका परफॉर्मेंस भी अच्छा है. Pro वेरिएंट के मुकाबले ये सिर्फ एक GPU कोर कम है. इसमें एक 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR OLED डिस्प्ले है, लेकिन रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है. फोन के बैक साइड में 48MP फ्यूजन प्राइमरी लेंस है और एक 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर है. इसमें लगी सेरेमिक शील्ड ड्यूरेबिलटी बढाती है. अगर आपको iPhone 16 इतने डिस्काउंटेड रेट पर मिल रहा है तो आपको खरीद लेना चाहिए. खासतौर से तब जब आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और टेलीफोटो लेंस जैसे फीचर्स से कोई खास फर्क नहीं पडता. अगर आप मजबूत टिकाऊ और हाई-एंड फोन कम दाम में खरीदना चाहती हैं तो आप निश्चित तौर पर इस फोन को इस डील में खरीद लेना चाहिए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 16:10 ISThometechiPhone 16 मिल रहा 40,000 से कम दाम में, लोगों के उड़ गए होश
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News