iPad Air M2 पर आया 9,000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट, यहां से फटाफट खरीदें

Must Read

Last Updated:March 06, 2025, 17:42 ISTiPad Air M3 के लॉन्‍च होने के साथ ही iPad Air M2 पर भारी ड‍िस्‍काउंट आ गया है. अगर आप iPad Air M2 खरीदना चाहते हैं, तो उससे पहले आप पूरी ड‍िटेल जान लें. हाइलाइट्सiPad Air M2 पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट मिला.iPad Air M2 की नई कीमत 50,690 रुपये है.SBI और ICICI कार्ड पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट.नई द‍िल्‍ली. Apple ने 4 मार्च को भारत में अपना M3 चिपसेट वाला नया iPad Air लॉन्‍च कर द‍िया है और इसके साथ ही M2 चिपसेट वाले पिछले iPad Air की कीमत में भारी कटौती हो गई है. अगर आप लंबे समय से Apple के आईपैड एम2 पर नजर गडाए हुए थे और अगर आप एक दमदार टैबलेट की तलाश में हैं और एक अच्छा डील पाने की उम्मीद कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से अब समय आ गया है. iPad Air M2 फिलहाल 9,000 रुपये से ज्‍यादा की छूट पर म‍िल रहा है.

iPad Air M2 को भारत में प‍िछले साल लॉन्‍च क‍िया गया था. इसके बेस मॉडल में 11-इंच डिस्प्ले, वाई-फाई कनेक्टिविटी और 128GB स्टोरेज है. ऐपल ने बेस मॉडल को 59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्‍च क‍िया था. अब iPad Air M3 के रिलीज होने के ठीक एक दिन बाद, iPad Air M2 की कीमत विजय सेल्स पर 54,690 रुपये हो गई. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म SBI और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है. इससे iPad Air M2 की कीमत 50,690 रुपये रह जाती है.

यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्‍च क‍िया M4 MacBook Air, जानें M3 MacBook Air से क‍ितना है अलग; कीमत में क‍ितना अंतर

iPad Air M2 आपको खरीदना चाह‍िए या नहीं ?अब भारत में iPad Air M3 लॉन्‍च कर द‍िया गया है. ऐसे में आपके मन में ये सवाल आ सकता है क‍ि आपको iPad Air M2 को खरीदने में पैसा लगाना चाह‍िए या नए को खरीदना चाह‍िए. iPad Air M2 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अपग्रेड है जो iPad 9 या iPad 10 जैसे पुराने मॉडल से आगे बढ़ रहे हैं. यह वेब ब्राउज‍िंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और हल्के गेमिंग जैसे रोजमर्रा के कामों के लिए भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है.

हालांकि, जो यूजर्स अभी iPad Air M1 को यूज कर रहे हैं, उन्हें iPad Air M3 में ज्‍यादा फायदा मिल सकता है, जो नए हार्डवेयर और बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के साथ आता है. लेटेस्‍ट iPad Air 7 M3 चिप पर चलता है, जो M1 की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है

Apple के अनुसार, M3 चिप अपने पहले के ड‍िवाइस की तुलना में लगभग दोगुना तेज है और A14 बायोनिक चिप पर चलने वाले डिवाइस की तुलना में 3.5 गुना तक की गति प्राप्त कर सकती है. यह एडवांस iPad Air M3 को वीडियो एड‍िट‍िंग, कंटेंट बनाने या एडवांस गेम‍िंग यूजर्स के लिए एक प्रभावशाली विकल्प बनाती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 06, 2025, 17:42 ISThometechiPad Air M2 पर आया 9,000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट, यहां से फटाफट खरीदें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -