Last Updated:May 21, 2025, 11:51 ISTFlipkart पर एक शानदार ऑफर आया है, जिसमें टॉप ब्रांड के 1.5 टन स्प्लिट AC कई हजार रुपये सस्ते हो गए हैं. अगर आप गर्मी से बचने के लिए एक नया AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. Flipkart पर एसी सस्ते में मिल रहा हाइलाइट्सFlipkart पर 1.5 टन स्प्लिट AC पर भारी छूट.TCL, Onida, Lloyd और Acer ब्रांड के AC सस्ते हुए.चुनिंदा मॉडलों पर 50% तक की छूट मिल रही है.नई दिल्ली. गर्मी का पारा हर दिन बढता जा रहा है और ऐसे में अगर आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन कीमत के कारण रुके हुए हैं तो अब आपको खुद को रोकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप इस गर्मी में किफायती एयर कंडीशनर खरीदने का बहुत ही शानदार मौका आया है. Flipkart TCL, Onida, Lloyd और Acer जैसे टॉप ब्रांडों के 1.5 टन स्प्लिट AC पर भारी छूट दे रहा है. चुनिंदा मॉडलों पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. अब अपनी जेब ढीली किए बिना अपने घर के कूलिंग सिस्टम को अपग्रेड कर सकते हैं.
Acer 1.5 टन स्प्लिट ACAcer के डेढ टन वाले स्प्लिट एसी को आप फ्लिपकार्ट से 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये हाई कूलिंग पावर एसी है. इसमें 3-स्टार एनर्जी रेटिंग मिल रही है और यह 5050W की मज़बूत कूलिंग करता है. 50 प्रतिशत की छूट के साथ, ये AC आपके घर के लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप एक्सचेंज ऑफर और बैंक छूट लेकर एसी की कीमत और कम कर सकते हैं.
Nothing Phone 3 की लॉन्च डेट घोषित, इस डेट को भारत में होगा पेश; जानें कीमत से लेकर स्पेक्स तक
TCL 1.5 टन स्प्लिट एसीTCL का 1.5 टन का स्प्लिट एसी 30,000 रुपये से कम में मिल रहा है. स्मार्ट कूलिंग वाले इस एसी में 3-स्टार एनर्जी रेटिंग है और इसमें लचीले परफॉर्मेंस के लिए 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग तकनीक दिया गया है. इस एसी में दो-तरफा एयरफ्लो और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर भी है, जो घर में साफ और ज्यादा आरामदायक हवा सुनिश्चित करता है.
Paytm पर नहीं देख पाएगा कोई आपकी पेमेंट हिस्ट्री, ऐप पर आया नया प्राइवेसी फीचर; ऐसे करता है काम
लॉयड 1.5 टन स्प्लिट एसीलॉयड का 1.5 टन का एसी 28,990 रुपये से शुरू हो रहा है, जिस पर सेल के दौरान 48 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. इसमें 3-स्टार एनर्जी रेटिंग है और यह बाहर का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर भी कूलिंग बनाए रख सकता है. लॉयड भारतीय एसी बाजार में एक लोकप्रिय ब्रांड है, जो अपनी विश्वसनीयता और लंबे समय तक चलने वाले प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. ये टिकाऊ और किफायती ऑप्शन हो सकता है.
ओनिडा 1.5 टन स्प्लिट एसीभारत के भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड में से एक ओनिडा, फ्लिपकार्ट पर अपना 1.5 टन स्प्लिट एसी सिर्फ 27,490 रुपये में दे रहा है. इस यूनिट की एनर्जी रेटिंग 3-स्टार है और यह 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 55 डिग्री सेल्सियस तक की अत्यधिक गर्मी में भी कुशलतापूर्वक काम करता है, जो इसे भारतीय गर्मियों के लिए आदर्श बनाता है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihometechFlipkart पर धांसू ऑफर, कई हजार सस्ते हुए Top ब्रांड के 1.5 टन स्प्लिट AC
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News