यहां से प्री-ऑर्डर करें iPad Air 7, iPad 11; जानें कीमत, वेरिएंट और फीचर्स

Must Read

Last Updated:March 05, 2025, 18:17 ISTipad 11 में A16 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि ipad air 7 में M3 प्रोसेसर दिया गया है. M3 के साथ नया iPad Air अपने M1 से लगभग दोगुना तेज है और A14 बायोनिक की तुलना में 3.5 गुना अधिक परफॉर्मेंस देता है.दोनों की प्री बुक‍िंग शुरू हो गई हैहाइलाइट्सiPad Air 7 में M3 प्रोसेसर, iPad 11 में A16 प्रोसेसर है.iPad Air 7 की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है.दोनों iPads की प्री-बुकिंग 4 मार्च से शुरू हुई.नई द‍िल्‍ली. Apple ने अचानक ही अपने दो नए iPad लॉन्च करके, अपने फैंस को चौंका द‍िया है. इनमें से एक जहां एंट्री-लेवल iPad 10वें जनरेशन के मॉडल की जगह लेता है जबकि दूसरा, पिछले साल के iPad Air का अपडेटेड वर्जन है. जैसा कि आमतौर पर होता है, सबसे बड़ा फीचर अपडेटेड चिप है. iPad 11 में A16 है जबकि iPad Air 7 M3 पर चलता है. डिजाइन सहित बाकी पैकेज में कोई बदलाव नहीं है, हालांकि Air के लिए, Apple ने 14-की फंक्शन रो और USB टाइप-C चार्जिंग के साथ एक अगली जनरेशन का मैजिक कीबोर्ड लॉन्च किया है. इस तरह का कीबोर्ड पहले हाई-एंड M4 iPad Pro के लिए र‍िजर्व था.

11 इंच वाले iPad Air 7 की कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 59,900 रुपये और वाई-फाई + सेलुलर मॉडल के लिए 74,900 रुपये से शुरू होती है. 13 इंच वाले iPad Air 7 की कीमत वाई-फाई मॉडल के लिए 79,900 रुपये और वाई-फाई + सेलुलर मॉडल के लिए 94900 रुपये से शुरू होती है. अगर आप एजुकेशन परपस से खरीद रहे हैं तो 11 इंच वाले iPad Air 7 के लिए 54,900 रुपये की कीमत देनी होगी. iPad Air के लिए 128GB, 256GB, 512GB और 1TB की मेमोरी कंफ‍िगरेशन है. iPad के लिए मेमोरी कंफ‍िगरेशन 128GB, 256GB और 512GB है.

iPad Air 7, iPad 11 कहां से और कब से होगा प्री-ऑर्डरदोनों नए iPads प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. इन दोनों की प्री-बुक‍िंग 4 मार्च से शुरू हो गई है. आप अगर इन्‍हें खरीदना चाहते हैं या प्री-बुक करना चाहते हैं तो Apple ऑनलाइन और Apple स्टोर ऐप पर जाकर बुक कर सकते हैं. इन दोनों की सेल, भारत में 12 मार्च से शुरू हो जाएगी. आप इन्‍हें Apple स्टोर और Apple के अधिकृत रीटेलर्स से खरीद सकेंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 05, 2025, 18:17 ISThometechयहां से प्री-ऑर्डर करें iPad Air 7, iPad 11; जानें कीमत, वेरिएंट और फीचर्स

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -