Google Pixel 8a हुआ 18,000 रुपया सस्‍ता, Flipkart पर चल रही तगड़ी Sale

Must Read

Last Updated:March 07, 2025, 18:38 ISTGoogle Pixel 8a को भारत में 52,999 रुपये में लॉन्‍च क‍िया था. फिलहाल Flipkart इस फोन पर 18000 रुपये तक की छूट दे रहा है. आइये इस फोन पर म‍िल रहे ऑफर और ड‍िस्‍काउंट के बारे में जानते हैं. Google Pixel 8a पर आया गजब ड‍िस्‍काउंट हाइलाइट्सGoogle Pixel 8a पर 18,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.Flipkart पर 15,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट और 3,000 रुपये का बैंक ऑफर.एक्सचेंज ऑफर से कीमत और भी कम हो सकती है.नई द‍िल्‍ली. अगर आप लंबे समय से Google Pixel 8a पर लंबे समय से नजर गडाकर बैठे हैं तो आपके पास खुश होने का मौका है. दरअसल, फ्ल‍िपकार्ट, इस फोन पर तगड़ा ऑफर लेकर आया है. हमने देखा है क‍ि Google Pixel 8a की कीमत में Flipkart पर भारी कटौती की गई है, जिससे इस फेमस स्मार्टफोन को खरीदने का सही मौका आ गया है.

अगर आप अपने डिवाइस को अपग्रेड करने या Pixel एक्सपीरियंस पर स्विच करने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह डील आपके लिए एकदम सही हो सकती है. दरअसल फ्ल‍िपकार्ट 15,000 रुपये का सीधा ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. ज‍िसके बाद फोन की कीमत 37999 रुपये हो गई है. इसके अलावा फोन पर 3000 रुपये का बैंक ऑफर भी म‍िल रहा है. अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड है तो आप बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यानी फोन की कीमत में और 3000 रुपये की कमी आ जाएगी. फोन की कीमत अब 34999 रुपये हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:फोल्डेबल आईफोन की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत आई सामने, एंड्रॉयड से सस्ता होगा या महंगा; जान‍िये

Google Pixel 8a पर एक्‍सचेंज ऑफर लेक‍िन ऑफर अभी यही खत्‍म नहीं हुआ है.  Google Pixel 8a पर फ्ल‍िपकार्ट एक्‍सचेंज ऑफर भी दे रहा है. 128जीबी स्‍टोरेज वाले हैंडसेट पर 36950 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर म‍िल रहा है. अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाते हैं तो फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी. हालांक‍ि इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि पुराने फोन की वैल्‍यू उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार पर तय होती है. इसल‍िए मॉडल और कंड‍िशन के अनुसार उसकी एक्‍सचेंज वैल्‍यू भी बदल जाती है.

फोन में क्‍या खास हैGoogle Pixel 8a में AI-पावर्ड फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल हैं, जिनमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और ऑडियो मैजिक इरेजर शामिल हैं. इसके अलावा, यह 8x तक सुपर रेज जूम और मैजिक इरेजर, नाइट साइट और फोटो अनब्लर जैसे फीचर के साथ आता है. Pixel 8a में ये खास भी है क‍ि इसमें सर्किल टू सर्च, AI-पावर्ड पिक्सेल कॉल असिस्ट फीचर, ऑडियो इमोजी और बहुत कुछ है.

Google Pixel 8a में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2,000nits और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. हुड के नीचे, यह हैंडसेट Google Tensor G3 चिप से लैस है. फोटोग्राफी के लिए, Google Pixel 8a में डुअल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का मुख्य लेंस और 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. आगे की तरफ, 13MP का सेल्फी शूटर है. इसके अलावा, इस स्मार्टफ़ोन में 4,492mAh की बैटरी है.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 07, 2025, 18:38 ISThometechGoogle Pixel 8a हुआ 18,000 रुपया सस्‍ता, Flipkart पर चल रही तगड़ी Sale

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -