Agency:News18HindiLast Updated:February 19, 2025, 11:11 ISTFlipkart पर जल्द ही Flipkart Tablet Premier League 2025 शुरू होने जा रहा है. इस सेल में Lenovo, Apple, OnePlus, Samsung और कई महंगे टैबलेट पर भारी छूट मिलने वाली है. टैबलेट पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. हाइलाइट्सफ्लिपकार्ट टैबलेट प्रीमियर लीग 20 फरवरी से शुरू होगी.महंगे टैबलेट्स पर 50% तक की छूट मिलेगी.टाइम्स प्राइम सब्सक्रिप्शन 699 रुपये में उपलब्ध.नई दिल्ली. भले ही IPL 2025, अगले महीने 22 मार्च से शुरू होने वाला है. उससे पहले ही फ्लिपकार्ट 20 फरवरी से Flipkart Tablet Premier League 2025 शुरू कर रहा है. जी हां इस सेल में फ्लिपकार्ट महंगे टैबलेट्स पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहा है. अगर आप टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय हो सकता है. इस सेल में ऐपल के टैब से लेकर लेनोवो और वनप्लस व सैमसंग तक के टैबलेट सस्ते में मिलने वाले हैं.
इसके अलावा, खरीदार टाइम्स प्राइम सब्सक्रिप्शन, जिसकी कीमत नॉर्मली 1,299 रुपये होती है, इसको सिर्फ 699 रुपये में पा सकते हैं. इससे उनका शॉपिंग एक्सपीरिएंस और भी बेहतर होगा. इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इसमें पुराने टैबलेट को एक्सचेंज करने पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है. साथ ही नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं. यूजर्स को बैंक ऑफर का भी लाभ मिलेगा. इस सारे ऑफर को अगर मिला दें तो यूजर्स प्रीमियम डिवाइस और अधिक सस्ते हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro Max की कीमत हुई धड़ाम, लॉन्च के वक्त इतना था दाम
फ्लिपकार्ट टैबलेट प्रीमियर लीग 2025 के कुछ डील्स और ऑफर 1. फ्लिपकार्ट टैबलेट प्रीमियर लीग 2025 सेल के दौरान Samsung के Galaxy Tab S9 को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है और ये S-Pen के साथ आता है. सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टैबलेट में सैमसंग का गैलेक्सी टैब एस9 शामिल है.
2. Lenovo का Tab Plus भी इस सेल में बेहद कम दाम में आपका हो सकता है. 11.5 इंच डिस्प्ले वाले इस टैब को आप 13,749 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस टैबलेट में Octa JBL स्पीकर दिया गया है. यानी इसकी वॉइस जबरदस्त है.
3. अगर आप Apple का iPad 10th Gen खरीदना चाहते हैं तो इसे आप सिर्फ 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 10.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. आईपैड में A14 बायोनिक चिप दी गई है.
4. OnePlus Pad Go को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें 11.35 इंच का आई-केयर डिस्प्ले दिया गया है. यानी आपकी आंखों को ये चुभेगा नहीं. इसमें Dolby Atmos साउंड है और आप इसे 15,749 रुपये में खरीद सकते हैं.
5. Realme Pad 2 Lite टैबलेट को आप सिर्फ 10,799 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और ये टैब 4G को सपोर्ट करता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 11:09 ISThometechआधी कीमत में महंगे Tablet खरीदने का मौका, Flipkart पर आ रहा TPL ऑफर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News