Agency:News18HindiLast Updated:January 24, 2025, 23:00 ISTCroma Republic Day Sale: रिपब्लिक डे सेल में ऐपल का लेटेस्ट फोन iPhone 16, 40000 रुपये में आपका हो सकता है. क्रोम के इस ऑफर के बारे में पूरी डिटेल यहां देखें. iphone 16 पर 50% तक की छूट मिल रही है. नई दिल्ली. क्रोमा पर 16 जनवरी से रिपब्लिक डे सेल चल ही है और ये 26 जनवरी को खत्म हो जाएगी. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की सीरीज पर भारी छूट मिल रही है. खरीदार क्रोमा और टाटा न्यू की आधिकारिक वेबसाइट और इन-स्टोर दोनों पर इन डील्स का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप ऐपल का लेटेस्ट हैंडसेट iPhone 16 खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 40000 रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.
क्रोमा Apple iPhone 16 पर करीब 50 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिससे इसकी कीमत ₹40000 से कम हो जाती है. क्रोमा, अपने खरीदारों को बैंक ऑफर के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. आइये इस डील के बारे में अच्छी तरह जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें : iPhone में ‘i’ का क्या मतलब है? जवाब जानकर आप हैरान हो सकते हैं
iPhone 16 पर जबरदस्त डील Chroma पर Apple iPhone 16 का 128GB वाला वेरिएंट ₹74,900 में लिस्ट है. इस फोन की लॉन्चिंंग कीमत ₹79,900 है. यानी क्रोमा फोन पर सीधे ₹5,000 की छूट दे रहा है. इसके अलावा फोन पर ₹63,665 का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो ये फोन आपको बेहद कम दाम में आ सकता है. जैसे कि अगर आप अपने आईफोन 15 प्रो के 128जीबी वेरिएंट से एक्सचेंज करते हैं तो आपको 41730 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा. यानी फोन की कीमत घटकर 33170 रुपये हो जाएगा. इसके बाद आपको बैंक ऑफर में 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर को लेने के बाद फोन की कीमत करीब 29170 रुपये हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर मिल रहे इस ऑफर ने मचा दिया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन
बता दें कि पुराने फोन का एक्सचेंज वैल्यू उसके कंडिशन और मॉडल के आधार पर तय होता है. अगर आपका फोन अच्छे कंडिशन में नहीं है तो उसका वैल्यू कम हो सकता है.
बता दें कि आईफोन 16 में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. इसमें 128GB मेमोरी है और Apple A18 चिप और हेक्सा कोर पर ये फोन चलता है्. कैमरे की बात करें तो इसमें 48 MP + 12 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है और सामने की तरफ 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 25W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है. फोन को IP68 स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग मिली है. इसे Apple इंटेलिजेंस के लिए बनाया गया और इससे कैमरा कंट्रोल भी कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 24, 2025, 23:00 ISThometechCroma पर चल रही रिपब्लिक डे सेल, ₹40,000 से कम में पाएं iPhone 16
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News