Apple Watch Series 10 पर आया कई हजार का ड‍िस्‍काउंट, फैंस बोले- मुराद पूरी हो गई

0
12
Apple Watch Series 10 पर आया कई हजार का ड‍िस्‍काउंट, फैंस बोले- मुराद पूरी हो गई

Agency:News18HindiLast Updated:February 22, 2025, 07:57 ISTApple Watch Series 10 को सितंबर 2024 में iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था. Amazon India पर इस वॉच पर छूट मिल रही है, जिससे आप इसे MRP से कई हजार कम दाम पर खरीद सकते हैं.Apple Watch Series 10 पर भारी ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है. हाइलाइट्सApple Watch Series 10 पर Amazon पर छूट मिल रही है.ICICI या SBI कार्ड से खरीदने पर ₹2,500 का अतिरिक्त डिस्काउंट.Prime मेम्बर्स को 5% कैशबैक भी मिलेगा.नई द‍िल्‍ली. Apple Watch Series 10 को स‍ितंबर 2024 में iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था. अगर आप लंबे समय से इस पर नजर गड़ाए हुए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Amazon India इस वॉच पर कई हजार की छूट म‍िल रही है. अमेजन से आप इस वॉच को ₹42,900 में खरीद सकते हैं. हालांक‍ि इस कीमत को आप दूसरे ऑफर को मिलाकर और भी सस्‍ता कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि Amazon से आप Apple Watch Series 10 (42mm) को बहुत ही कम दाम में कैसे खरीद सकते हैं.

Apple Watch Series 10 को अमेजन पर ₹45,400 में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. कंपनी ने 42mm वेर‍िएंट को ₹46,900 में लॉन्‍च क‍िया था. अगर आप ICICI या SBI क्रेड‍िट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो ₹2,500 का और ड‍िस्‍काउंट म‍िल जाएगा. इसके बाद वॉच की कीमत ₹42,900 पर आ जाएगी. अगर आप लॉन्‍च प्राइस से कंपेयर करें तो ये एक अच्‍छी कीमत है. अगर आप Amazon Prime मेम्‍बर हैं तो आपको 5% यानी ₹2,195 का कैशबैक भी म‍िलेगा.इस ऑफर को लेने के बाद वॉच की कीमत ₹40,705 हो जाएगी. आपको एमआरपी से टोटल ₹6,195 रुपये की छूट म‍िल रही है.

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 पर आया 26,000 रुपये का ड‍िस्‍काउंट, उठाएं मौके का फायदा

Apple Watch Series 10 का 42mm खरीदें या 46mm?Apple Watch Series 10 दो साइज में उपलब्ध है – एक 42mm और 46mm. अगर आप कंफ्यूज हैं क‍ि कौन सा साइज लेना है, तो हम आपकी मदद कर देते हैं हालांक‍ि ये पूरी तरह आपकी पसंद पर निर्भर करता है. अगर आप अपनी कलाई पर बड़ी घड़ी पहनना पसंद करते हैं, तो आप 46mm वाला वेरिएंट चुन सकते हैं. वहीं अगर कलाई पतली है तो 42mm वाली वॉच ठीक रहेगी. बता दें क‍ि 46mm की कीमत ज्‍यादा है.

हमारा सुझाव ये है क‍ि आप खरीदने से पहले स्टोर पर जाएं और दोनों साइज को ट्राई करें. जो आपकी कलाई पर सबसे अच्छा फिट बैठता है, वही आपको चुनना चाहिए. दोनों साइज में एक जैसे स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और बैटरी लाइफ है. सामान्य उपयोग के साथ ये वॉच 18 घंटे और लो पावर मोड में 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है.

इसके अलावा, दोनों वेरिएंट S10 चिपसेट और LTPO3 OLED ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो 2,000 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं. इसलिए, आपकी पंद स‍िर्फ और स‍िर्फ साइज की पसंद पर निर्भर करता है. अगर आपकी कलाई छोटी है और आपको लगता है कि 46 मिमी का आकार बहुत बड़ा हो सकता है, तो 42 मिमी वाला वेरिएंट बेहतर ऑप्‍शन होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 22, 2025, 07:50 ISThometechApple Watch Series 10 पर आया कई हजार का ड‍िस्‍काउंट, फैंस का सपना हुआ पूरा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here