Last Updated:January 10, 2025, 17:57 ISTअगर आप Apple MacBook Air M3 लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन इसकी कीमत के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं तो समझ लीजिए कि अब आपकी मुराद पूरी हो गई है. क्योंकि यहां Apple MacBook Air M3 पर ऐसा धमाकेदार ऑफर…और पढ़ेंइस लैपटॉप पर कई हजार का ऑफर मिल रहा है. नई दिल्ली. Apple प्रोडक्ट्स के फैंस को इनके सेल पर आने का इंतजार रहता है. अगर आप भी कंपनी के MacBook Air M3 लैपटॉप पर नजर टिकाए हुए हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले MacBook Air M3 लैपटॉप के दाम में कई हजार का डिस्काउंट आ गया है. जी हां MacBook Air M3 के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब Flipkart पर काफी कम कीमत पर उपलब्ध है.
इस लैपटॉप में स्टारलाइट फिनिश में 13 इंच का स्लीक डिस्प्ले है. इस लैपटॉप को ऐप्पल ने मार्च 2024 में 1,14,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. Flipkart पर मौजूदा डिस्काउंट और ऑफर के साथ, MacBook Air M3 को 75,000 से कम दाम में खरीद सकते हैं. यहां जानिये कैसे…
यह भी पढ़ें : YouTube होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट मिलेगा सिल्वर बटन
Apple MacBook Air M3 पर धमाकेदार ऑफर Apple MacBook Air M3 को Flipkart पर 1,07,990 रुपये की कम कीमत पर लिस्ट किया गया है, जो इसकी मूल कीमत से 6% कम है. इस लैपटॉप पर फ्लिपकार्ट 34000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. अगर आप इसका लाभ उठा पाते हैं तो लैपटॉप की कीमत घट कर 73,990 रुपये हो जाएगी. लेकिन इस बात को याद रखें एक्सचेंज ऑफर में डिवाइस की कंडिशन और मॉडल के आधार पर उसकी कीमत तय होती है. जैसे कि अगर आपके पास पुराना MacBook Air M1 है तो आप एक्सचेंज ऑफर में 29,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. ऐसा करने के बाद इस लैपटॉप की कीमत 78,990 रुपये हो जाएगा.
अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो 3,950 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है, जिससे MacBook Air M3 (8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज) की कीमत 75,040 रुपये हो जाएगी.
Apple ने 2024 में अपना MacBook Air लाइनअप लॉन्च किया, जिसमें लेटेस्ट M3 चिप है. 13-इंच MacBook Air M3 वैरिएंट में 8-कोर CPU और GPU, 8GB यूनिफाइड मेमोरी और 256GB SSD स्टोरेज है. इसमें 1080p वेबकैम, मैगसेफ 3 चार्जिंग, दो थंडरबोल्ट 4/USB 4 पोर्ट, टच आईडी वाला मैजिक कीबोर्ड और दो बाहरी मॉनिटर तक का सपोर्ट है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News