Apple के MacBook AIR M2 पर आया ऐसा ऑफर, मच गई तबाही; चेक कर लें आप भी

0
19
Apple के MacBook AIR M2 पर आया ऐसा ऑफर, मच गई तबाही; चेक कर लें आप भी

नई द‍िल्‍ली. अगर आप स्लीक और पावरफुल Apple MacBook Air M2 पर नजर गड़ाए हुए हैं, तो अब इसे अपना बनाने का वक्‍त आ गया है. जी हां Flipkart MacBook Air M2 पर ऐसा जोरदार ऑफर आ गया है, ज‍िसमें आप इस लैपटॉप को बहुत ही कम दाम में खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप की वास्‍तव‍िक कीमत 1,19,900 रुपये है. लेक‍िन फ्लिपकार्ट पर यह 15% ड‍िस्‍काउंट के बाद ₹83,990 में ल‍िस्‍ट क‍िया गया है. इसके अलावा आप 5% कैशबैक और 10% बैंक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

लेक‍िन ऑफर यहीं खत्‍म नहीं हुआ है. फ्ल‍िपकार्ट Apple MacBook Air M2 पर जोरदार एक्‍सचेंज ऑफ दे रहा है. एक्‍सचेंज ऑफर में फ्ल‍िपकार्ट 34,000 रुपये की छूट दे रहा है. अगर आप एक्‍सचेंज ऑफर का फायदा उठाते हैं तो इस लैपटॉप को आप 49990 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : YouTube पर होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट म‍िलेगा स‍िल्‍वर बटन

इस बात का खास ध्‍यान रखें इस बात को याद रखें क‍ि एक्‍सचेंज ऑफर में आपके पुराने ड‍िवाइस की कीमत उसके मॉडल और कंड‍िशन के आधार पर तय होगी. इसल‍िए ये संभव है क‍ि आपके पुराने ड‍िवाइस के ल‍िए एक्‍सचेंज ऑफर में 34000 से कम कीमत लगाई जाए.   आप इस लैपटॉप को 2953 रुपये के ईएमआई ऑप्‍शन में भी खरीद सकते हैं.

MacBook Air M2 स्‍पेस‍िफ‍िकेशनMacBook Air M2 में 13.6 इंच का रेटिना डिस्प्ले है, जो दूसरी पीढ़ी के Apple M2 प्रोसेसर पर चलता है. ये बहुत ही हल्‍का और पतला लैपटॉप, ज‍िसे कैरी करना आसान होगा. एक बार इस लैपटॉप को चार्ज करने के बाद ये 18 घंटे की शानदार बैटरी लाइफ देता है. आपके ऑफ‍िस के काम के ल‍िए या बिंज-वॉचिंग के लिए भी ये लैपटॉप एकदम सही है. डिवाइस में एक बैकलिट कीबोर्ड, एक बड़ा ट्रैकपैड और एक बिल्ट-इन वेबकैम शामिल है, साथ ही सहज कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6 और थंडरबोल्ट 4 पोर्ट भी हैं. अपनी कम कीमत और प्रीमियम फीचर्स के साथ, MacBook Air M2 अब कई खरीदारों की पहुंच में है. क्‍योंक‍ि फ्लिपकार्ट इस लैपटॉप पर शानदार ऑफर दे रहा है.
Tags: Tech news, Tech news hindiFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 19:13 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here