Agency:News18HindiLast Updated:January 23, 2025, 19:50 ISTअगर आप तगड़े परफॉर्मेंस वाला गेमिंग फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां दिए गए इन 5 हैंडसेट को जरूर देखें. 25,000 रुपये से कम कीमत में गेमिंग के लिए ये सबसे अच्छे ऑप्शन हैं. चेक कीजिए5 टॉप गेमिंग फोन नई दिल्ली. मोबाइल पर गेम खेलना तो आपको भी पसंद होगा. लेकिन आपका फोन क्या इसके लिए तैयार है? तैयार होने से मतलब ये है कि जब आप फोन पर गेम खेलते हैं तो क्या आपको बफरिंंग या लेटेंसी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है? अगर हां तो आपको एक अच्छे गेमिंंग फोन की जरूरत है और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है. इन दिनों, आपको एक अच्छा गेमिंग फोन खरीदने के लिए अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डालने की जरूरत नहीं पड़ती. वास्तव में आप 25,000 रुपये में भी एक बढ़िया परफॉर्मेंस वाला फोन खरीद सकते हैं.
यहां हम आपके लिए 5 ऐसे तगड़े गेमिंग हैंडसेट की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप सिर्फ 25000 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां लिस्ट देखिए और अपने लिए इनमें से कोई भी एक पसंद कर लीजिए.
यह भी पढ़ें : OnePlus 13 पर आया ऐसा तगड़ा ऑफर, बस आज के लिए है डील; फटाफट चेक करें
25000 रुपये से कम दाम में आने वाले गेमिंग फोन 1. OnePlus Nord 4इस लिस्ट में वनप्लस नॉर्ड 4 पहले नंबर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट है. इसकी बदौलत आप फोन में भारी गेमिंग भी खेल सकते हैं. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस फोन में 5500mAh की बैटरी है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो इसे लंबे गेमिंग सेशन के लिए एकदम सही बनाती है.
2. Nothing Phone 2a Plusदूसरे नंबर पर नथिंग फोन 2a प्लस को रखा जा सकता है. गेमिंग के लिए ये एक और बढ़िया ऑप्शन है, जिसे कार्ड ऑफर के साथ ₹22,000 में खरीद सकते हैं. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो चिपसेट और 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 5000mAh की बैटरी भी है जो लंबे गेमिंग सेशन के लिए काम की साबित होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर मिल रहे इस ऑफर ने मचा दिया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन
3. Poco X7 Proपोको X7 प्रो इस लिस्ट में तीसरा स्थान पाता है. इस फोन को ऑफर में आप ₹25,000 से कम दाम में खरीद सकते हैं. यह इस प्राइस रेंज में सबसे तेज चिपसेट में से एक है, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा है. इसमें 6550mAh की बड़ी बैटरी है जो गेमिंग के दौरान काफी लंबे समय तक चलेगी. यह Android 15 पर आधारित Xiaomi के HyperOS 2 पर चलता है. इसको IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है. साथ ही, इसमें इमर्सिव गेमिंग के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं.
4. OnePlus Nord CE4वनप्लस का एक और फोन इस लिस्ट में शामिल है. वनप्लस नॉर्ड CE4 को आप कार्ड ऑफर के साथ ₹20,000 से कम में खरीद सकते हैं. इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट, 128GB स्टोरेज और 8GB रैम है. इसमें भी 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है. कुल मिलाकर, आपको इसमें वनप्लस नॉर्ड जैसा फील होगा. गेमिंंग के लिए ये भी एक बेहतरीन फोन है.
5. Motorola Edge 50 Neoपांचवे नंबर पर है मोटोरोला एज 50 नियो फोन . इस फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट है. इसका शानदार डिस्प्ले, गेम खेलने के लिए इमर्सिव बनाता है. यह डॉल्बी एटमॉस द्वारा संचालित दोहरे स्टीरियो स्पीकर को सपोर्ट करता है. 8GB तक रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज वाला ये फोन ₹20,000 में आ जाएगा. इसका कैमरा सेटअप भी अच्छा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 19:50 ISThometech₹25000 से कम दाम में मिल रहे ये 5 धाकड़ Gaming Phones, देख लीजिए List
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News