Agency:News18HindiLast Updated:February 23, 2025, 15:58 ISTInfinix Note 40 5G Price Drop: 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले Infinix Note 40 5G पर 36 प्रतिशत का डिस्काउंट चल रहा है. फोन में 108MP OIS कैमरा है और 120hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले है.infinix note 40 5g पर जोरदार ऑफर आया है. हाइलाइट्सInfinix Note 40 5G पर 36% का डिस्काउंट108MP OIS कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्लेफोन की कीमत 15,999 रुपये, HDFC EMI पर 14801 रुपये5G Phone Under 15000: अगर आप कोई ऐसा फोन चाहते हैं, जिसका बैक और फ्रंट कैमरा जोरदार हो और बैटरी भी मजबूत हो, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, Infinix के Note 40 5G पर फ्लिपकार्ट जोरदार ऑफर लेकर आया है. 24999 रुपये की कीमत वाले इस फोन पर फ्लिपकार्ट 36 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 15,999 रुपये हो गई है. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI पर फोन खरीदने वालों को 1200 रुपये की छूट मिलेगी. इसके बाद फोन की कीमत 14801 रुपये हो जाएगी.
ऐसे में अगर आप 15000 रुपये कम दाम में 5जी फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये फोन बिल्कुल सही चुनाव हो सकता है. अगर आप और कम दाम में इस फोन को खरीदना चाहते हैं फोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडिशन के आधार पर तय होती है.
Infinix Note 40 5G की खूबियांइस फोन को कंपनी ने जून 2024 में लॉन्च किया था. आपको 15000 से कम दाम में आपको इतनी सारी खूबियां मिल रही हैं कि आप खुद कहेंगे कि ये कमाल का फोन है. उदाहरण के तौर पर इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, यह 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, इसमें 108-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 24 घंटे तक का प्ले टाइम देती है. इसके साथ 33W का मल्टीमोड वायर्ड फास्ट चार्जर है. इसके अलावा ये फोन 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
हालांकि Note 40 में आपको चार्जिंग थोडा स्लो सकता है. डिवाइस को 60 फीसदी चार्ज करने में लगभग 60 मिनट का वक्त लग जाता है. लेकिन, अगर आप इसकी कीमत के अनुसार देखेंगे तो 15000 रुपये में आपको ओआईएस वाला ट्रिपल कैमरा से लैस फोन मिल रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 23, 2025, 15:58 ISThometech108MP OIS कैमरा और 120hz रिफ्रेश वाले इस फोन पर आया बंपर डिस्काउंट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News