BHIM 3.O की हुई एंट्री, धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी धड़ल्ले से होगा ऑनलाइन पेमेंट – India TV Hindi

0
11
BHIM 3.O की हुई एंट्री, धीमी इंटरनेट स्पीड पर भी धड़ल्ले से होगा ऑनलाइन पेमेंट – India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एनपीसीआई ने लॉन्च किया भीम यूपीआई का नया वर्जन।

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया (NPCI) ने BHIM का एक नया वर्जन लॉन्च किया है। NPCI की तरफ से पेश किया गया नया वर्जन BHIM 3.0 है। इस नए ऐप पर एनपीसीआई की तरफ से कई सारे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। BHIM 3.0 अपने पुराने ऐप की तुलना में कहीं अधिक एडवांस है। इस ऐप में कंपनी ने स्प्लिट एक्सपेंस, स्पेंड एनालिटिक्स और बिल्ड-इन असिस्टेंट फीचर्स को शामिल किया है। 

BHIM 3.0 कई बड़ी सहूलियत लेकर आया है। इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इंटरनेट की स्पीड स्लो होने के बाद भी आप ऑनलाइन पेमेंट क पाएंगे। आइए आपको इस ऐप से जुड़ी खास बातों के बारे में बताते हैं। 

NPCI ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

आपको बता दें कि BHIM ऐप को साल 2016 में लॉन्च किया गया था। करीब 9 साल बाद NPCI की तरफ से इसे सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है। BHIM 3.0 को कई सारे फेज में यूजर्स को रोलआउट किया जाएगा। अप्रैल 2025 तक इसे पूरी तरह से उपलब्ध करा दिया जाएगा। BHIM 3.0 में यूजर्स को स्प्लिट एक्सपेंस फीचर मिलेगा। इसके होने से यूजर्स फूड, खरीदारी और किराए जैसे काम के लिए दोस्तों और परिवार को बिल डिवाइड करके भेज सकते हैं। 

खर्च को ट्रैक करने का मिलेगा फीचर

स्प्लिट मोड के अलावा इसमें फैमली मोड यूजर्स मिलेगा। यह मोड यूजर्स को परिवार के दूसरे मेंबर्स को शामिल करने, साथ में किए गए खर्च को ट्रैक करने साथ साथ पेमेंट असाइन करने में मदद करता है। इसके अलावा BHIM 3.0 में स्पेंड  एनालिटिक्स डैशबोर्ड भी दिया गया है जो आपके मासिक खर्चों की डिटेल्स देगा। NPCI की तरफ से कहा गया है कि इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें। इस ऐप में यूजर्स को बिल्ट इन असिस्टेंट भी मिलेगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here