अब कैमरा नहीं, बस स्क्रीन दिखेगी! Apple ला रहा है क्रांतिकारी iPhone, जानें इसके बारे में सबकुछ

Must Read

Apple एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने की तैयारी में है. जहां बाकी कंपनियां फोल्डेबल फोन बनाने में लगी हैं, वहीं Apple उससे एक कदम आगे बढ़ने की सोच रहा है. रिपोर्ट्स के मानें तो कंपनी एक ऐसा iPhone डिजाइन कर रही है जो चारों तरफ से सिर्फ स्क्रीन यानी डिस्प्ले से ढका होगा. जी हां, इस फोन में न तो कोई कैमरा कटआउट होगा और न ही कोई सेंसर दिखेगा, बस हर तरफ स्क्रीन ही स्क्रीन होगी.
खबरों की मानें तो इस फ्यूचरिस्टिक iPhone को साल 2027 में लॉन्च किया जा सकता है. इस खास फोन की सबसे बड़ी खासियत होगी उसका 360 डिग्री डिस्प्ले डिजाइन, जो इसे अब तक के सभी स्मार्टफोन्स से अलग बनाएगा.
Xiaomi कर चुका है ऐसी झलक पेश
हालांकि ऐसा डिजाइन पूरी तरह नया नहीं है. इससे पहले Xiaomi ने 2019 में Mi Mix Alpha नाम का एक कॉन्सेप्ट फोन दिखाया था, जिसमें मोबाइल के चारों तरफ डिस्प्ले था. लेकिन अब Apple इस आइडिया को एक नए लेवल पर ले जाने की तैयारी में है.
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो होगा जबरदस्त
नई डिजाइन के चलते iPhone का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो अब तक के किसी भी iPhone से ज्यादा हो सकता है. उदाहरण के लिए, iPhone 16 Pro का रेश्यो 90.1% है. आने वाले इस फ्यूचर फोन में यह रेश्यो लगभग पूरी बॉडी तक पहुंच सकता है.
आसान नहीं है ये डिजाइन
Apple काफी वक्त से इस कॉन्सेप्ट पर काम कर रहा है. 2019 में कंपनी का एक पेटेंट भी सामने आया था, जिससे पता चला था कि कंपनी इस तरह की टेक्नोलॉजी पर सोच-विचार कर रही है. लेकिन इस तरह का फोन बनाना आसान नहीं है क्योंकि डिस्प्ले को हर कोने और किनारे पर बिना टूटे फिट करना बहुत ही मुश्किल काम है.
डिस्प्ले पार्टनर्स को भी है चुनौती
Apple की डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियां Samsung और LG फिलहाल ऐसे फ्लेक्सिबल OLED पैनल्स पर काम कर रही हैं जो इस डिजाइन को संभाल सकें. इन्हें कर्व और बेंड करने में काफी टेक्निकल दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple इन चुनौतियों को जल्द ही पार कर सकता है.
सिर्फ एक फोन नहीं और भी हैं धमाकेदार प्रोजेक्ट्स
इतना ही नहीं, Apple कई और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर भी काम कर रहा है. जैसे कि फोल्डेबल iPhone और कैमरे से लैस नए AirPods. ये सभी प्रोजेक्ट्स आने वाले समय में मोबाइल टेक्नोलॉजी को एक नया चेहरा दे सकते हैं.
फिलहाल तो यह प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज में है, लेकिन अगर Apple वाकई इस डिस्प्ले में लिपटे iPhone को लॉन्च करता है, तो यह स्मार्टफोन की दुनिया में एक बहुत बड़ी छलांग होगी. अब देखना ये होगा कि Apple इस फ्यूचर iPhone को कब और कैसे दुनिया के सामने पेश करता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -