Image Source : इंडिया टीवी
नथिंग फोन 3ए
Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro को मार्च की शुरुआत में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। नथिंग के ये दोनों फोन iPhone 16 की तरह ही डेडिकेटेड कैप्चर बटन के साथ आते हैं, जिसे कंपनी ने एसेंशिअल की (Essential Key) का नाम दिया है। लॉन्च के समय इस बटन में कैमरा कैप्चर फीचर नहीं मिल रहा था। नथिंग ने अपने इन दोनों फोन के लिए पहला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है, जिसमें इस एसेंशिअल बटन में कैप्चर समेत कई और फीचर्स जुड़ गए हैं।
जारी हुआ नया अपडेट
इस सीरीज के लॉन्च के समय कंपनी ने वादा किया था कि जल्द ही Nothing OS 3.1 का अपडेट जारी किया जाएगा, जिसमें इस एसेंशिअल की में कई और फंक्शन जोड़े जाएंगे। इस बटन में कैमरा ऐप के फंक्शन जुड़ने के बाद यूजर्स iPhone 16 सीरीज की तरह ही बिना ऐप ओपन किए ही कैमरा एक्सेस कर पाएंगे।
Nothing OS 3.1 के पैच नोट में कंपनी ने बताया कि इसमें कैमरा जूम इंटिग्रेशन, टोन करेक्शन, व्हाइट बैलेंस, क्लियर कैप्चर जैसे कैमरा फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकेगा। एसेंशिअल की के साथ-साथ कैमरा ऐप को भी इस नए अपडेट के साथ इंप्रूव किया गया है। अब यूजर्स फोन से बेहतर पिक्चर क्लिक कर सकेंगे। हालांकि, कुछ फीचर्स केवल Phone 3a Pro के लिए रोल आउट किए गए हैं।
Image Source : इंडिया टीवीनथिंग फोन 3ए
कैसे करें अपडेट?
नए सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
इसके बाद आपको स्क्रॉल करके सिस्टम में जाना होगा।
यहां आपको सिस्टम अपडेट वाला ऑप्शन मिलेगा।
इस पर टैप करते ही आपको नया अपडेट मिल जाएगा।
अपडेट डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। इसके बाद फोन को रीस्टार्ट करें।
इस तरह से आपके फोन में लेटेस्ट Nothing OS 3.1 का अपडेट मिल जाएगा और रिलीज हुए नए फीचर्स आप एक्सेस कर पाएंगे। फोन को अपडेट करने से पहले यह ध्यान रहे कि आपके फोन की बैटरी फुल चार्ज हो। इसके अलावा आपने फोन का बैकअप ले लिया है ताकि आपका निजी डेटा डिलीट न हो सके।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News