Image Source : FILE
एसर स्मार्टफोन
Nokia एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। 2000 के दशक में नोकिया दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड था। नोकिया के फीचर और मल्टीमीडिया फोन आज भी दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल की लिस्ट में शामिल है। नोकिया ने भारतीय बाजार में दोबारा एंट्री करने के लिए फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी Alcatel के साथ साझेदारी की है, जो TCL कम्युनिकेशन की सब्सिडियरी है।
जल्द लॉन्च होगा 5G स्मार्टफोन
नोकिया अब तक HMD Global के साथ मिलकर फीचर और स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा था। हालांकि, पिछले साल से HMD खुद के ब्रांड नेम के साथ मोबाइल फोन लॉन्च कर रहा है। नोकिया और Alcatel द्वारा पहला फोन इसी साल लॉन्च किया जाएगा, जो Stylus पेन सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन को प्रीमियम प्राइस रेंज में उतारा जाएगा।
बता दें Alcatel ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को सपोर्ट करते हुए इस स्मार्टफोन को भारत में ही असेंबल करेगा। पहले इस स्मार्टफोन को पिछले महीने 25 मार्च को लॉन्च किया जाना था। हालांकि, अब कंपनी इस फोन को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।
Alcatel
Alcatel की बात करें तो कंपनी को कोडलेस मोबाइल फोन बनाने का एक्सपीरियंस है। 1996 से कंपनी भारत समेत दुनियाभर मे कोडलेस मोबाइल फोन बेच रही थी। स्मार्टफोन के आने के बाद से Alcatel ने कोडलेस फोन बनाना बंद कर दिया। 2006 में कंपनी ने टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने पर जोर दिया। इसके लिए Lucent के साथ पार्टनरशिप की। कंपनी ने इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन भी पेश किए जो Alcatel की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं।
स्मार्टफोन के अलावा Alcatel के पोर्टफोलियो में टैबलेट्स भी हैं। नोकिया इस समय दुनिया भर में टेलीकॉम इक्वीपमेंट से लेकर नेटवर्क सॉल्यूशन जैसी सर्विस प्रदान कर रहा है। Alcatel और Nokia का यह स्मार्टफोन Acer ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट रिवील नहीं की गई है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News