Image Source : HMD GLOBAL
Nokia 4G Phones
Nokia ने अपने दो सस्ते 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। नोकिया के ये दोनों सस्ते फोन वायरलेस FM रेडियो, MP3 प्लेयर समेत कई यूजफूल फीचर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा इन दोनों फोन में क्लासिक स्नेक गेम भी मिलेगा। HMD Global ने अपने इन दोनों फोन की कीमत अभी रिवील नहीं की है। कंपनी ने इन दोनों फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, जहां फोन के सभी स्पेसिफिकेशन रिवील हुए हैं।
मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
HMD Global के ये दोनों फोन Nokia 108 4G (2024) और Nokia 125 4G (2024) के नाम से पेश किए गए हैं, जो कुछ समय पहले लॉन्च हो चुके HMD 105 4G और Nokia 110 4G के रीब्रांड वर्जन हैं। Nokia 108 4G को दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और स्यान में पेश किया गया है। वहीं, Nokia 125 4G को ब्लू और टाइटेनियम कलर में उतारा गया है।
Nokia के ये दोनों फोन 2 इंच के डिस्प्ले के साथ आते हैं और इनमें वायर्ड और वायरलेस FM रेडियो दिया गया है। साथ ही, ये वॉइस रिकॉर्डर, डुअल फ्लैशलाइट के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि इन दोनों फोन में 2,000 कॉन्टैक्ट्स को सेव किया जा सकता है। इन दोनों 4G फोन में इन-बिल्ट MP3 प्लेयर मिलता है। फोन में 64MB और 128MB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
नोकिया के ये दोनों फोन क्लासिक स्नेक गेम के साथ आते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें क्लाउड ऐप भी मिलता है। कंपनी ने Nokia 108 4G में 1,450mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15 दिन का स्टैंडबाई टाइम मिलता है। वहीं, Nokia 1,000mAh की बैटरी मिलती है। ये दोनों फोन नैनो SIM कार्ड को सपोर्ट करते हैं।
HMD Global ने पिछले दिनों भारत में HMD 105 4G और HMD 110 4G लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2,199 रुपये है। नोकिया के इन दोनों फोन में UPI का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, ये YouTube वीडियो, YouTube म्यूजिक और शॉर्ट्स को भी सपोर्ट करते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News