Online Fraud का नया तरीका! बेंगलुरु की महिला ने फोन पर ‘1’ दबाया और गंवा दिए 2 लाख रुपये, जानें

Must Read

Online Fraud: बेंगलुरु में ऑनलाइन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 57 वर्षीय महिला से मात्र एक फोन कॉल के जरिए 2 लाख रुपये ठग लिए गए. यह घटना 20 जनवरी को हुई, जब महिला को एक ऑटोमेटेड कॉल आई, जो एक राष्ट्रीयकृत बैंक के इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR) सिस्टम जैसी लग रही थी. कॉलर आईडी पर “SBI” दिखा, जो उस बैंक से मेल खाता था जहां महिला का अकाउंट था.
कैसे हुआ Online Fraud?
महिला को एक रिकॉर्डेड कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उनके खाते से 2 लाख रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. कॉल में निर्देश दिया गया कि अगर उन्होंने यह लेनदेन किया है तो “3” दबाएं और अगर नहीं किया तो “1” दबाएं.
पीड़िता के अनुसार, शुरुआत में उन्होंने कोई बटन नहीं दबाया, लेकिन कॉल कई बार रिपीट हुई, जिससे वह भ्रमित हो गईं. अंततः उन्होंने “1” दबा दिया, क्योंकि उन्होंने कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया था. इसके बाद, कॉल में एक और संदेश आया—”कृपया तुरंत अपने बैंक जाएं और मैनेजर से संपर्क करें.”
जैसे ही कॉल कटी, महिला ने अपने बैंक अकाउंट की जांच की और पाया कि उनके खाते से 2 लाख रुपये डेबिट हो चुके थे. घबराई हुई महिला तुरंत बैंक पहुंची, जहां मैनेजर ने उन्हें साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद, उन्होंने गिरिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस की जांच में क्या सामने आया?
इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के अनुसार, साइबर अपराधी अब ठगी के लिए नई और उन्नत तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं. आमतौर पर, ऐसे स्कैम में फ्रॉडस्टर्स पीड़ित से बैंक अकाउंट, कार्ड डिटेल्स या अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस मामले में महिला ने दावा किया कि उन्होंने कोई ऐसी जानकारी साझा नहीं की थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक हो सकता है कि महिला ने अनजाने में कोई जरूरी जानकारी साझा कर दी हो या फिर ठगों ने ठगी करने का कोई नया तरीका खोज निकाला हो. फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
Online Fraud से कैसे बचें

अनजान नंबरों से आने वाले ऑटोमेटेड कॉल्स पर कोई बटन न दबाएं.
बैंक से संबंधित किसी भी संदिग्ध कॉल को नजरअंदाज करें और सीधे बैंक से संपर्क करें.
किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक खाते की जानकारी, OTP या पासवर्ड किसी को न दें.
साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं.
ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहना बेहद जरूरी है. सावधानी ही इस तरह की ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है.

चीन में मिलता है अलग तरह का iPhone! जानें भारत वाले मॉडल से कैसे होता है अलग

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -