Image Source : फाइल फोटो
साइबर क्रिमिनल्स भेज रहे हैं फर्जी ईमेल्स।
इंटरनेट और स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। इनमें से अगर हम एक से भी दूर हो जाएं तो हमारे कई सारे काम रुक जाते हैं। स्मार्टफोन और इंटरनेट ने हमें जितनी सुविधा दी है इसके उतने ही नुकसान भी हैं। जब से इनकी पहुंच बढ़ी है तब से ऑनलाइन फ्रॉड और स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब जीमेल साइबर क्रिमिनल्स का नया हथियार बन चुका है।
पिछले कुछ समय में Gmail में एक नए तरह का फ्रॉड देखने को मिला जिसमें साइबर क्रिमिनल्स लोगों को फर्जी ईमेल्स भेजकर उनकी पर्सनल जानकारी चुरा रहे हैं। अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है तो आपको काफी अलर्ट रहने की जरूरत है।
स्कैमर्स गूगल सिक्योरिटी सिस्टम को धोखा देकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आए जिसमें Gmail यूजर्स को एक ऐसा ईमेल मिला जो देखने में तो पूरी तरह से असली था। डिलीवर हुए इस ईमेल में लिखा गया था कि सरकारी की तरफ से गूगल को एक नोटिस भेजा गया है। मेल में यह भी कहा गया कि सरकार ने आपके खाते की सभी तरह की जानकारी जैसे ईमेल्स, फोटो, मैप्स आदिक का डेटा मांगा है। स्कैमर्स यूजर्स को इस ईमेल से जरिए डरा कर एक फर्जी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट करते हैं जो कि पूरी तरह से दिखने में Google की तरह की होती है।
ऐसी वेबसाइट से रहें सावधान
आपको बात दें कि स्कैमर्स जिस वेबसाइट यूजर्स को भेजते हैं वह गूगल की साइट Sites.google.com पर बनी होती है। इस पर वेबसाइट बनाना बेहद आसान होता है। अगर आपको थोड़ा भी कंप्यूटर का नॉलेज है तो आप भी इस पर वेबसाइट बना सकते हैं। स्मैकर्स जिस वेबसाइट पर ले जाते हैं उस पर डेटा देखने या फिर विरोध करने का ऑप्शन दिया जाता है। लेकिन, यहीं पर क्रिमिनल्स पूरा खेल खेलते हैं। स्कैमर्स की तरफ से आने वाले इस ईमेल की सबसे खतरनाक बात यह है कि ये ह [email protected] जैसे रियल ऐड्रेस से भेजा गया प्रतीत होता है।
Gmail Fraud से इस तरह बचें
अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें दिनभर कई तरह के मेल्स आते हैं तो आपको समझदारी से काम लेना चाहिए। इसके साथ ही आपको मेल्स में आने वाला किसी भी अननोन लिंक पर भूलकर भी क्लिक नहीं करना चाहिए। अगर किसी भी ईमेल्स में आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाती है तो आपको सावधान रहना रहना चाहिए और रिप्लाई करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें। अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए जीमेल में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को जरूर ऑन रखें। अगर आपको किसी मेल पर साइबर फ्रॉड का संदेह होता है तो आपको जीमेल पर मिलने वाले Report Phishing बटन का इस्तेमाल करना चाहिए।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News