Image Source : फाइल फोटो
वॉटर हीटर रॉड का हमें बेहद सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए।
बिजली के डिवाइस इस्तेमाल करते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। चाहे गर्मी का मौसम हो या फिर सर्दी दोनों में ही अलग-अलग तरह के बिजली से चलने वाले उपकरण इस्तेमाल किए जाते हैं। सर्दियों के मौसम में रूम हीटर, वाटर हीटर और गीजर का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। अब जब एक बार फिर से सर्दी आ गई हैं तो गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगी है। ठंड से बचने के लिए अधिकांश घरों में पानी गर्म के लिए गीजर या फिर वॉटर हीटर रॉड जिसे हम इमर्शन रॉड (Immersion Rod) भी कहते हैं खूब इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपने भी इसे इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
दरअसल गीजर काफी महंगे आते हैं और हर कोई इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता। ऐसे में कई बार लोग पानी गर्म करने के लिए वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते हैं। वॉटर हीटर रॉड पानी तो गर्म कर देते हैं लेकिन यह काफी खतरनाक भी होते हैं। इसलिए अगर हम इस्तेमाल में थोड़ी सी लापरवाही बरतते हैं तो इससे भारी नुकसान भी हो सकता है। गीजर की तुलना में यह ज्यादा रिस्की होते हैं। अगर आप इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इमर्शन रॉड के साथ कभी न करें ये गलती
अगर आप ठंड से बचने के लिए वॉटर हीटर रॉड इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको पुराने हीटर रॉड को यूज करने से बचना चाहिए।
वॉटर हीटर रॉड को हमेंशा प्लास्टिक की बाल्टी में ही इस्तेमाल करें। भूलकर भी इसे लोहे की बॉल्टी पर लगाएं।
वॉटर हीटर रॉड का स्विच तभी ऑन करें जब इसे पानी में डाल दें। स्विच ऑन करने के बाद बॉल्टी को न छुए।
अगर बॉल्टी में पानी कम है तो हीटर ऑन रहते हुए कभी भी उसमें पानी न डाले। इससे आपको तगड़ा करंट लग सकता है।
कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग जरूरत पड़ने पर हीटर ऑन रहते ही बॉल्टी से गर्म पानी निकालने लगते हैं। आप भूलकर भी ऐसी गलती न करें।
अगर पानी गर्म हो गया है और आपने वॉटर हीटर रॉड को बंद कर दिया है तो उसे तुरंत पानी से न निकालें, स्विच ऑफ करने 15-20 सेकंड बाद ही रॉड को पानी से निकालें
कई लोग वॉटर हीटर राड को घंटों तक ऑन रखते हैं। आप कभी भी ऐसी गलती न करें। अगर आप पानी को हीटर रॉट से गर्म कर रहे हैं तो उसे ऑप्टिमल टेम्प्रेचर पर ही गर्म करें।
अगर आप नया इमर्शन रॉड खरीदने जा रहे हैं तो आईएसआई मार्क वाले हीटर ही खरीदें। 1500-200 वॉट और 230-250 के बीच वोल्टेज वाले इमर्शन रॉड को ही खरीदें।
कई लोग जब इमर्शन रॉड को आधी बाल्टी से कम पानी में भी लगा देते हैं। आप कभी भी ऐसी गलती न करें। बाल्टी में इतना पानी रखें कि रॉड पूरी तरह से डूबा हुआ हो।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News