Netflix का बड़ा प्लान, अब शॉर्ट वीडियो से देगा Instagram और YouTube को टक्कर

Must Read

अब तक जब भी बात शॉर्ट वीडियो की होती है, तो आपके जहन में सबसे पहले Instagram Reels और YouTube Shorts का नाम आता होगा. लेकिन अब इसी रेस में एक और बड़ा खिलाड़ी उतरने वाला है. दरअसल Netflix भी अब शॉर्ट वीडियो की दुनिया में धमाकेदार एंट्री करने की तैयारी में है. जी हां, वही Netflix जिस पर हम वेब सीरीज और फिल्में देखते हैं.
Netflix अपने मोबाइल ऐप में एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है जिसमें यूजर्स को इंस्टाग्राम की तरह वर्टिकल फॉर्मेट में शॉर्ट वीडियो देखने को मिलेंगी. खास बात ये है कि ये वीडियो यूजर की पसंद के मुताबिक होंगी, मतलब हर किसी को अलग-अलग और पसंदीदा कंटेंट मिलेगा.
क्या है Netflix का नया प्लान?
Netflix अब एक ऐसा मोबाइल-ओनली वीडियो फीड लाने जा रहा है जो बिलकुल Reels और Shorts जैसा होगा. इसमें यूजर एक वीडियो खत्म होते ही अगले वीडियो पर स्वाइप कर सकेगा, वीडियो पसंद आए तो सेव भी कर सकता है और चाहें तो दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकता है.
Netflix का कहना है कि ये वीडियो रैंडम नहीं होंगी बल्कि ‘आज के टॉप पिक्स फॉर यू’ सेक्शन से चुनी जाएंगी, जिससे यूजर को वही कंटेंट दिखेगा जो उनकी पसंद के अनुसार हो.
YouTube और Instagram को मिलेगी टक्कर?
इसमें कोई शक नहीं कि Instagram और YouTube आज शॉर्ट वीडियो के सबसे बड़े प्लैटफॉर्म हैं. लेकिन Netflix अब अपने मोबाइल यूजर्स को ऐप से बाहर जाने से रोकना चाहता है. इसी वजह से कंपनी ने ये शॉर्ट वीडियो फीचर लाने की ठानी है ताकि लोग सिर्फ फिल्में और सीरीज ही नहीं, बल्कि मजेदार छोटे वीडियो भी एक ही ऐप में देख सकें.
कब होगा लॉन्च?
फिलहाल Netflix इस फीचर को अमेरिका में टेस्ट कर रहा है और जल्द ही इसे वहां के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है. हालांकि, भारतीय यूजर्स को थोड़ी इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि भारत में ये फीचर कब आएगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
क्यों है ये Netflix के लिए गेमचेंजर?
शॉर्ट वीडियो आज के समय में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला कंटेंट बन चुके हैं. लोग घंटों Instagram और YouTube पर रील्स और शॉर्ट्स देखते रहते हैं. ऐसे में Netflix अगर इसी तर्ज पर एक स्मार्ट, पर्सनलाइज्ड वीडियो फीड लेकर आता है, तो न केवल यूजर्स ऐप पर ज्यादा वक्त बिताएंगे, बल्कि Netflix की पकड़ मोबाइल यूजर्स के बीच और मजबूत हो जाएगी.
Netflix का ये नया प्लान साफ दिखाता है कि कंपनी अब सिर्फ ओटीटी की दुनिया तक सीमित नहीं रहना चाहती. Instagram और YouTube जैसे दिग्गजों को टक्कर देने के लिए Netflix अब तैयार है और अगर ये फीचर हिट होता है, तो वाकई सोशल मीडिया की दुनिया में Netflix एक नया तूफान ला सकता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -