Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला के प्रीमियम फोल्डेबल फोन को सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका।
पिछले कुछ समय में फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। यही वजह कि अब ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां इस सेगमेंट की तरफ ध्यान दे रही हैं। फ्लिप और फोल्डेबल फोन्स नॉर्मल एंड्रॉयड फोन्स की तुलना में काफी महंगे होते हैं इसलिए हर कोई इन्हें नहीं खरीद पाता। अगर आप भी फ्लिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास Motorola Razr 40 Ultra को सस्ते में खरीदने का मौका है।
Motorola Razr 40 Ultra वैसे तो एक लाख से ज्यादा कीमत में आता है लेकिन अब इसकी कीमत पूरी तरह धड़ाम हो चुकी है। आप अभी इसे आधे से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह धमाकेदार ऑफर ग्राहकों को फ्लिपकार्ट दे रहा है। Flipkart ने Motorola Razr 40 Ultra की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। अगर आप अभी इस ऑफर को ग्रैब करने से चूकते हैं तो हो सकता है कि बाद में आपको इसके लिए अधिक कीमत देनी पड़ जाए।
Motorola Razr 40 Ultra के दाम में बड़ी कटौती
Amazon पर इस समय स्टाइलिश Motorola Razr 40 Ultra का 256GB स्टोरेज वाला मॉडल इस समय 1,19,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। लेकिन सेल ऑफर में कंपनी ने इसकी कीमत में 54% की बड़ी कटौती कर दी है। प्राइस कट ऑफर के बाद आप इस फोन को अमेजन से सिर्फ और सिर्फ 54,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट ऑफर के साथ इस समय आप 65,999 रुपये की बचत कर पाएंगे।
Motorola Razr 40 Ultra पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो इसमें हमेशा की तरह Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी पर 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं IDFC First बैंक कार्ड पर आपको 5% का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा आप इसे 1,934 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
Motorola Zazr 40 Ultra के फीचर्स
Motorola Razr 40 Ultra में आपको एल्यूमिनियम फ्रेम, स्टेनलेस स्टील हिंज डिजाइन मिलता है।
इसमें कंपनी ने 6.9 इंच का मेन इनर डिस्प्ले दिया है जिसमें Foldable LTPO AMOLED पैनल मिलता है।
इनर डिस्प्ले में आपको 165GB का रिफ्रेश, HDR10+ और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Motorola Razr 40 Ultra में 3.6 इंच का आउटर डिस्प्ले दिया गया है।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया है।
इसमें आपको एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट दिया गया है जिसे आप अपग्रेड कर पाएंगे।
इसमें आपको 3.1USF स्टोरेज के साथ 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12+13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
यह फ्लिप फोन 3800mAh की बैटरी से लैस है जो कि 30W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News