Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला ने लॉन्च किया एयर टैग।
दिग्गज कंपनी मोटोरोला ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी कर ली है। कंपनी ने पिछले एक साल में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स और दूसरे गैजेट्स लॉन्च किए हैं। बजट और मिडरेंज सेगमेंट में मोटोरोला के स्मार्टफोन्स जमकर पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया था। अब मोटोरोला एक और डिवाइस लेकर आ गई है। Motorola की तरफ से भारत में Moto Air Tag को लॉन्च कर दिया है।
भारतीय बाजार में पहले ही Apple Air Tag और Jio Tag मौजूद हैं। मोटोरोला के टैग की सीधी टक्कर इनसे होने वाली है। Moto Air Tag वजन में काफी हल्का, वायरलेस और पानी से बचाने के लिए इसमें वॉटरप्रूफ का फीचर है। इसकी रेंज की बात की जाए तो यह 100 मीटर तक की रेंज में मौजूद चीजों को आसानी से तलाश लेता है।
Moto Air Tag की कीमत
अगर आप भी बार बार अपनी चीजों जैसे कार बाइसक की चाबी, स्मार्टफोन या फिर दूसरी ऐसी चीजें जिन्हें आप भूल जाते हैं उनके साथ इस मोटो एयर टैग को जोड़ सकते हैं। इसके बाद अपने स्मार्टफोन की मदद से आसानी से तलाश कर सकते हैं। मोटोरोला ने अपने इस टैग को Google के Find My Device नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। Moto Air Tag की कीमत 2299 रुपये है और इसकी सेल भारत में 23 अप्रैल यानी आज से शुरू होने वाली है।
IP67 रेटिंग से लैस है Moto Air Tag
अगर आप मोटोरोला एयर टैग को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमें Sage Green और Starlight Blue शामिल होंगे। आप जिस भी डिवाइस में इसे लगाएंगे ब्लूटूथ के जरिए उसकी नजदीकी लोकेशन आपके स्मार्टफोन में आ जाएगी। इसमें Bluetooth v5.4 का सपोर्ट दिया गया है। Moto Air Tag उन स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा जो Android 9.0 को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला ने Moto Air Tag को End-to-End Encryption फीचर के साथ पेश किया है। इसमें IP67 की रेटिंग दी गई है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News