Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला भारत में लॉन्च करने जा रहा है धमाकेदार स्मार्टफोन।
स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला लगातार भारतीय बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। कंपनी ने पिछले एक साल में कई सारे स्मार्टफोन्स को इंडियन मार्केट में पेश किए हैं। हाल ही में मोटोरोला की तरफ से भारतीय फैंस के लिए Motorola Edge 60 Fusion और Motorola Edge 60 stylus को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी एक और धांसू स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर ली है जो कि Motorola Edge 60 Pro होगा।
Motorola Edge 60 Pro को लेकर कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले ही टीजर रिलीज कर दिया गया था। टीजर वीडियो से इसमे मिलने वाले कई सारे फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। अब मोटोरोला ने इसकी लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाह रहे हैं जो ड्यूरेबल हो और साथ ही दमदार फीचर्स मिलें तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
भारत में इस दिन होगा लॉन्च
मोटोरोला की तरफ से Motorola Edge 60 Pro को भारतीय बाजार में 30 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए की। आपको बता दें कि मोटो का यह धांसू स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुका है। Motorola Edge 60 Pro में कंपनी ने कई सारे ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराए हैं जो यूजर्स को डेली रूटीन वर्क के साथ-साथ हैवी गेमिंग जैसे काम में काफी शानदार एक्सपीरियंस देने वाले हैं।
Motorola Edge 60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Motorola Edge 60 Pro में कंपनी ने 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया है।
टूट-फूट से बचाने के लिए कंपनी ने डिस्प्ले में Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन दी है।
पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसमें कंपनी ने IP68 और IP69 की रेटिंग भी दी है।
परफॉर्मेंस के लिए Motorola Edge 60 Pro में MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 512GB तक की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
Motorola Edge 60 Pro को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+50+10 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News