Motorola का 256GB वाला फोन हजारों रुपये हुआ सस्ता, Amazon से सस्ते में खरीदने का मौका – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला के प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में आई बड़ी गिरावट।

मोटोरोला ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले एक दो साल में जबरदस्त वापसी की है। कंपनी ने बजट सेगमेंट से लेकर मिडरेंज और फ्लैगशिप सेगमेंट में कई सारे जबरदस्त स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप मोटोरोला का Motorola Edge 50 Fusion 5G खरीद सकते हैं। इस इस पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

Motorola Edge 50 Fusion 5G एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने लो प्राइस में फ्लैगशिप फीचर्स दिए हैं। अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसे आप चार पांच साल चाल सकें तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको बड़ी रैम, ज्यादा स्टोरेज और 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। 

Motorola Edge 50 Fusion 5G हो गया सस्ता

Amazon में Motorola Edge 50 Fusion 5G इस समय 37,999 रुपये में लिस्ट है। लेकिन आप इसे हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में 38% की कटौती कर दी है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 23,480 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में आप सीधे सीधे 14 हजार रुपये से अधिक की बचत कर पाएंगे।

सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर ही नहीं दूसरे ऑफर्स में भी आप हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। अमेजन ग्राहकों को इस पर बैंक ऑफर और धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अमेजन सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 1000 रुपये तका इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। आप कैशबैक ऑफर में 704 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 

4,530 रुपये में खरीदने का मौका

अमेजन के एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो Motorola Edge 50 Fusion 5G की खरीदारी पर 18,950 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करा कर भारी भरकम बचत कर सकते हैं। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर ही निर्भर करेगी। अगर आप इस ऑफर की पूरी वैल्यू हासिल कर लेते हैं तो आप Motorola Edge 50 Fusion 5G को सिर्फ 4,530 रुपये में ही खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 50 Fusion 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Motorola Edge 50 Fusion 5G में कंपनी ने IP68 रेटिंग दी गई है जिससे पानी से यह फोन सेफ रहेगा।
इसमें कंपनी ने 6.7 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है।
आउट ऑफ द बॉक्स इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 मिलता है जिसे आप अपग्रेड कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है।
Motorola Edge 50 Fusion 5G में 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में 50+13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का दमदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Motorola Edge 50 Fusion 5G को पॉवर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
इस फोन में मोटोरोला ने 68W की दमदार फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -