Moto G35 5G इस दिन भारत में होगा लॉन्च, वनप्लस-सैमसंग की बढ़ने वाली है टेंशन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
मोटोरोला लॉन्च करने वाला है नया स्मार्टफोन।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो बस कुछ दिनों का और इंतजार कर लीजिए। आपके पास जल्द ही एक दमदार स्मार्टफोन का ऑप्शन आने वाला है। दरअसल स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। मोटोरोला भारतीय बाजार में अगले सप्ताह Moto G35 5G को लॉन्च करेगा। आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट डायरेक्ट खरीद पाएंगे। 

अगर आप मिडरेंज बजट सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपको इस फोन का जरूर इंतजार करना चाहिए। मोटोरोला Moto G35 5G को लो प्राइस सेगमेंट में पेश कर सकता है। खास बात यह है कि दाम कम होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में आपको शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। भारत में यह स्मार्टफोन 10 हजार से 12 हजार रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। 

भारत में इस दिन होगा लॉन्च

आपको बता दें कि Moto G35 5G को 10 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। मोटो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन वेगन लेदर डिजाइन के साथ आता है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको ग्रीन, रेड और ब्लैक कलर मिलने वाले हैं। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट हो चुका है। मिड रेंज बजट सेगमेंट में इस स्मार्टफोन की सीधी टक्कर सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन से होने वाली है।  

फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से सामने आई डिटेल्स के मुताबिक Moto G35 5G में आपको 6.7 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलने वाला है। डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें  Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है। स्मूथ टच के लिए इसमें आपको डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश दिया गया है। यह स्मार्टफोन विजन बूस्टर और नाइट विजन मोड फीचर्स के साथ आता है। 

सस्ते फोन से होगी 4K रिकॉर्डिंग

फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको रियर पैनल में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिलता है। आप इस स्मार्टफोन से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं अगर आप सेल्फी के दिवाने हैं तो इसके लिए आपको 16MP का कैमरा मिलता है। 

परफॉर्मेंस के लिए मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में UNISOC T760  दिया है। इस हैंडसेट में आपको 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें आपको 20W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -