जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन माइक्रोफोन के जरिए आपकी सारी बातों को सुनता है. फोन में इंस्टॉल की गई अधिकतर ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस मिला होता है. जब ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते हैं तो आपकी बातें रिकॉर्ड हो सकती हैं और उन्हीं से जुड़ा कंटेंट या ऐड्स आपको दिखने लगता है.ये आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है लेकिन अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं. आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत बना सकते हैं जिसके बाद फोन आपकी किसी भी एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पाएगा.इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings खोलें. अब Privacy & Security सेक्शन पर जाएं. वहां Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Permission Manager चुनें. अब आपको उन सभी ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी जिनके पास Microphone का एक्सेस है.इसके बाद ऐप्स की लिस्ट में से किसी एक ऐप (जैसे YouTube) को सिलेक्ट करें. वहां आपको माइक्रोफोन एक्सेस से जुड़ी तीन ऑप्शन मिलेंगी जिसमें Allow, Don’t allow और Ask every time शामिल होगा.यहां आप “Ask every time” सिलेक्ट करें ताकि अगली बार जब भी ऐप आपकी आवाज़ का इस्तेमाल करना चाहे पहले आपकी परमिशन ले. ऐसा करने के बाद ऐप बिना आपकी परमिशन के आपकी बातों को रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा.इससे आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी और कोई भी ऐप बिना पूछे आपकी बात नहीं सुन पाएगा. साथ ही, ऐप्स पहले की तरह ही काम करेंगे बस उनका माइक्रोफोन एक्सेस लिमिटेड रहेगा. इसी तरह से आप फोन में कैमरा एक्सेस को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Published at : 19 Apr 2025 02:28 PM (IST)
Tags : TECH NEWS HINDI Mobile Spying
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News