लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स की जानकारी साझा कर दी है जबकि कुछ अहम डिटेल्स लीक के जरिए सामने आई हैं. Realme P3 Ultra में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.यह फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे परफॉर्मेंस के मामले में Snapdragon 8s Gen 3 और Snapdragon 7+ Gen 3 के करीब बताया जा रहा है. इस चिपसेट ने Antutu बेंचमार्क टेस्ट में करीब 1.4 मिलियन का स्कोर हासिल किया है जिससे यह एक दमदार प्रोसेसर साबित हो सकता है.इस स्मार्टफोन में LPDDR5x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा जिससे यूजर्स को बेहतर स्पीड और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का Sony IMX 896 प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट होगा.इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा. यह फोन 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग और कुछ AI कैमरा फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा.बैटरी बैकअप की बात करें तो Realme P3 Ultra में 6,000mAh की दमदार बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यही नहीं, यह स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा जिसका मतलब है कि यह 1.5 मीटर पानी में डूबने, गर्म और ठंडे पानी के जेट का सामना करने में सक्षम होगा.डिजाइन की बात करें तो यह फोन सिर्फ 7.38mm पतला होगा और इसका वजन 183 ग्राम रहेगा, जिससे यह एक अल्ट्रा-थिन और हल्का डिवाइस बनेगा.कीमत की बात करें तो Realme P3 Ultra 5G को ₹25,000 से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह कीमत किसी लॉन्च ऑफर के तहत होगी या फोन की असली रिटेल प्राइस यही होगी.
Published at : 17 Mar 2025 04:15 PM (IST)
Tags : TECH NEWS HINDI Realme P3 Ultra 5G
मोबाइल फोटो गैलरी
मोबाइल वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News