Vijay Sales वेबसाइट पर iPhone 16 Pro Max का 256GB वेरिएंट अब 1,33,700 रुपये में मिल रहा है. बता दें कि यह मॉडल सितंबर 2024 में 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था.HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत घटकर 1,29,200 रुपये हो जाएगी. इस तरह ग्राहक कुल 15,700 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO Super Retina XDR OLED स्क्रीन दी गई है, जो 1320×2868 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें Apple का लेटेस्ट A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और बेहतर परफॉर्मेंस देता है. यह फोन iOS 18 पर चलता है.कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 48MP का वाइड लेंस, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 12MP का पेरिस्कोप लेंस और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिज़ाइन की बात करें तो यह iPhone टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है और IP68 रेटिंग के चलते धूल और पानी से सुरक्षित है.Flipkart पर Samsung Galaxy A35 5G पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन की असल कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. लेकिन फ्लिपकॉर्ट पर इस फोन को 22,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा इस फोन को आप 3834 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं.इतना ही नहीं, Flipkart पर Google Pixel 8a पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. गूगल के इस फोन की असल कीमत 52,999 रुपये है. लेकिन ई-कॉमर्स साइट पर इसे 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा फोन को आप महज 1584 रुपये की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं.
Published at : 14 May 2025 04:26 PM (IST)
मोबाइल फोटो गैलरी
मोबाइल वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News