18 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 8GB RAM वाला Google का स्मार्टफोन! यहां मिल रही तगड़ी डील

0
19
18 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 8GB RAM वाला Google का स्मार्टफोन! यहां मिल रही तगड़ी डील

Google Pixel 8a को मई 2024 में ₹52,999 में लॉन्च किया गया था. फिलहाल फ्लिपकार्ट पर इसका 8GB/128GB वेरिएंट ₹37,999 में लिस्टेड है. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर ₹3,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कीमत घटकर ₹34,999 हो जाएगी.अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹23,650 तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. हालांकि, यह छूट आपके फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है.इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच की सुपर एक्टुआ OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही ये डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 को भी सपोर्ट करता है.डिवाइस में Tensor G3 प्रोसेसर दिया हुआ है. वहीं ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.इस फोन में 64MP के प्राइमरी कैमरा (f/1.89 अपर्चर) के साथ एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2 अपर्चर) दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 13MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.पावर के लिए इसमें 4,492mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 18W के वायर्ड फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB Type-C पोर्ट, GPS जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
Published at : 25 Jan 2025 07:06 PM (IST)

मोबाइल फोटो गैलरी

मोबाइल वेब स्टोरीज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here