OnePlus से लेकर Samsung तक! इस महीने लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन्स, फटाफट चेक करें लिस्ट

Must Read

गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme GT 7 एक तगड़ा विकल्प बन सकता है. Realme ने इस स्मार्टफोन का टीज़र अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज मिल सकता है. यह Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्यट करेगा.OnePlus का अगला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13s जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है. यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है और इसमें 6.32 इंच का डिस्प्ले होगा. फोन दो रंगों ब्लैक और पिंक में उपलब्ध हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, इस फोन को कंपनी 50 हजार रुपये की रेंज में बाजार में उतार सकती है.Poco अपने F7 स्मार्टफोन को मई में ग्लोबली लॉन्च कर सकती है. इस डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और 16GB रैम जैसे पावरफुल फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के अनुसार, इस फोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. वहीं, पावर के लिए फोन में 7,550mAh की बड़ी और तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी जो 90W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. साथ ही, IP69 रेटिंग और डुअल कैमरा सिस्टम इसे प्रीमियम फील देगा.iQOO ने हाल ही में भारत में Neo 10R पेश किया था और अब कंपनी Neo 10 सीरीज का अगला वर्ज़न भी लाने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि Neo 10 एक हाई-एंड डिवाइस होगा जिसमें दमदार बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग, OLED डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. चीन में इसके प्रो वर्जन की लॉन्चिंग तय मानी जा रही है, जबकि भारत में इसका रेगुलर वेरिएंट आ सकता है.Samsung का प्रीमियम और स्टाइलिश डिवाइस Galaxy S25 Edge भी इस महीने लॉन्च हो सकता है. हालांकि पहले इसकी लॉन्चिंग अप्रैल में होने की खबर थी, लेकिन अब यह 13 मई को आने की संभावना जताई जा रही है. फोन में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की उम्मीद है. इसका वजन महज 162 ग्राम और मोटाई 5.84mm बताई जा रही है. हालांकि इसकी बैटरी सिर्फ 3,900mAh की हो सकती है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.मई 2025 स्मार्टफोन लवर्स के लिए बेहद खास रहेगा. चाहे गेमिंग फोन की तलाश हो या एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप की, इस महीने लॉन्च होने वाले डिवाइसेज़ हर सेगमेंट को कवर कर रहे हैं.

Published at : 03 May 2025 02:38 PM (IST)

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -