90 हजार से भी कम हो गई Apple iPhone 16 Pro Max की कीमत! यहां मिल रही सबसे तगड़ी डील

Must Read

iPhone 16 Pro Max (256GB) का नैचुरल टाइटेनियम फिनिश वर्जन Flipkart पर 1,37,900 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा, Flipkart के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पुराने फोन देकर और भी बचत की जा सकती है.यदि आप iPhone 14 Pro Max को अच्छी स्थिति में एक्सचेंज करते हैं, तो 44,900 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इसके बाद iPhone 16 Pro Max की प्रभावी कीमत 93,000 रुपये हो जाती है.वहीं, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है, जिससे इसकी कीमत 88,000 रुपये तक घट जाती है.iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले है, जो अब तक का सबसे बड़ा iPhone डिस्प्ले है. इसका वजन लगभग 227 ग्राम है और यह पतले बेजल्स और 120Hz प्रोमोशन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आता है.यह फोन A18 Pro चिपसेट पर चलता है, जिसमें दूसरी पीढ़ी के 3nm ट्रांजिस्टर शामिल हैं. इसका 6-कोर GPU A17 Pro से 20% तेज है और इसमें 15% अधिक स्पीड व 20% कम पावर खपत होती है. यह मशीन लर्निंग, तेज USB 3 स्पीड और ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.iPhone 16 Pro Max में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है. इसका 48MP का फ्यूजन कैमरा सेकंड-जेनरेशन क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ आता है, जो 48MP ProRAW और HEIF फोटो के लिए शटर लैग को खत्म करता है.इसमें 4K120 वीडियो कैप्चर और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. इसके अलावा, 12MP सेंसर और 5x टेलीफोटो लेंस (120mm फोकल लेंथ) भी शामिल है.Spatial Audio रिकॉर्डिंग और Audio Mix जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं. मशीन लर्निंग की मदद से बैकग्राउंड साउंड और स्पीच को अलग किया जा सकता है, जिससे स्टूडियो-जैसा अनुभव मिलता है.
Published at : 16 Jan 2025 04:26 PM (IST)

मोबाइल फोटो गैलरी

मोबाइल वेब स्टोरीज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -