अगर आप Microsoft Windows 10 यूज कर रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. दरअसल, कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि वह 14 अक्टूबर, 2015 के बाद Windows 10 के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर देगी. इसका असर लाखों यूजर्स पर पड़ेगा. ऐसे यूजर्स पर हैकर्स की भी नजर है. इंटरनेट सिक्योरिटी के लिए काम करने वाली कंपनी ESET ने कहा कि विंडोज 10 वाले यूजर्स को हैकर्स निशाना बना सकते हैं. इसलिए उन्हें तुरंत विंडोज अपडेट कर लेनी चाहिए.
विंडोज 10 को नहीं मिलेगी सिक्योरिटी अपडेट
अक्टूबर, 2025 के बाद माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 पर चलने वाले कंप्यूटर और लैपटॉप को कोई सिक्योरिटी अपडेट और टेक्निकल सपोर्ट नहीं देगी. इससे हैकर्स के लिए ऐसे सिस्टम को निशाना बनाना आसान हो जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से भी कहा गया है कि सपोर्ट खत्म होने के बाद वायरस और मालवेयर के जरिये सिस्टम पर अटैक करना आसान हो जाएगा.
स्थिति है गंभीर- आईटी एक्सपर्ट
इसे लेकर ESET के एक आईटी सिक्योरिटी एक्सपर्ट Thorsten Urbanski ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है. अगर बड़े डिजिटल खतरे से बचना है तो तुरंत विंडोज अपडेट कर लेनी चाहिए. Urbanski ने विंडोज 10 यूज करने वाले सभी यूजर्स को चेतावनी भी दी है. उनका कहना है कि विंडोज अपडेट करने के लिए अक्टूबर तक इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए बड़ा खतरा है और उन पर साइबर हमले होने और डेटा की चोरी की सबसे ज्यादा आशंका है.
क्या है उपाय?
विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे पहले विंडोज को अपडेट कर लेना चाहिए. अगर कोई विंडोज अपडेट करने में किसी भी कारण सक्षम नहीं है तो वह मैकबुक या Linux सिस्टम की तरफ जा सकता है. इसके अलावा विशेषज्ञ सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर का यूज करने और अपने डेटा के लगातार बैकअप लेते रहने की भी सलाह दे रहे हैं ताकि साइबर हमलों के खतरों को कम से कम किया जा सके.
WhatsApp पर मिलेंगे ये 2 नए शानदार फीचर्स, कई मुश्किल कामों को कर देंगे आसान, जानें डिटेल्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News