Skype नहीं चला पाएंगे यूजर्स, इस दिन से बंद हो जाएगी सर्विस, Microsoft ने लिया बड़ा फैसला

Must Read

Skype यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. Microsoft ने ऐलान किया है कि वह अपने इस प्लेटफॉर्म को बंद करने जा रही है. अब कंपनी Microsoft Teams पर फोकस करेगी और आगामी 5 मई को Skype पूरी तह बंद हो जाएगी. कंपनी ने कहा है कि Skype के मौजूदा यूजर्स टीम्स प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट हो सकते हैं. उन्हें Skype डेटा भी शिफ्ट करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. Teams को लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर आने के लिए कह रही थी. माइक्रोसॉफ्ट का कहना था कि Teams में Skype वाले सारे फीचर्स हैं और इसमें एडिशनल कैपेबिलिटिज भी दी गई हैं.
यूजर्स को यह सुविधा दे रही कंपनी
Microsoft ने कहा है कि Skype यूजर्स अपने मौजूदा क्रेडेंशियल से Microsoft Teams में लॉन-इन कर सकते हैं और यह पूरी तरह फ्री होगा. Skype यूजर्स को टीम्स पर कॉलिंग, मैसेज भेजने, फाइल शेयर करने, मीटिंग होस्ट करने और कम्युनिटी जॉइन करने समेत सारे फीचर्स फ्री में मिलते रहेंगे. अगर कोई Skype यूजर अपने मौजूदा क्रेडेंशियल से टीम्स में लॉग-इन करता है तो यहां उसके चैट और कॉन्टैक्ट ऑटोमैटिकली आ जाएंगे. इसका मतलब है कि यूजर्स ने Skype में जहां से लॉग-आउट किया था, टीम्स में वहीं से लॉग-इन कर सकते हैं.
Skype और टीम्स दोनों भी की जा सकती है यूज
यूजर्स के पास Skype के साथ टीम्स भी यूज करने का ऑप्शन है. 5 मई तक दोनों प्लेटफॉर्म यूज किए जा सकते हैं. 5 मई को Skype अलविदा कह देगी और यूजर्स के पास केवल टीम्स का ऑप्शन बचेगा. बता दें कि कंपनी ने नए यूजर्स के लिए Skype की पेड सर्विस बंद कर दी है. इनमें Skype क्रेडिट और कॉलिंग सब्सक्रिप्शन आदि शामिल है. मौजूदा सब्सक्राइबर अपने रिन्यूअल पीरियड तक क्रेडिट और प्लान को यूज कर पाएंगे. Microsoft ने कहा है कि 5 मई के बाद भी पेड यूजर वेब पोर्टल के जरिए Skype Dial Pad को एक्सेस कर पाएंगे.

भारत में iPhone 16e के लिए चुकाने पड़ते हैं इतने पैसे, दुबई और अमेरिका में कितनी है कीमत? जानें अंतर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -