अगर आप भी WhatsApp पर वीडियो स्टेटस डालते वक्त उसे टुकड़ों में काट-काट कर अपलोड करने से परेशान हो चुके हैं, तो अब आपको राहत मिलने वाली है. WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और काम का फीचर लाने की तैयारी कर ली है, जिससे अब स्टेटस में लंबा वीडियो लगाना पहले से आसान हो जाएगा.
अब 1 मिनट नहीं, 90 सेकंड का वीडियो स्टेटस
WhatsApp जल्द ही अपने स्टेटस फीचर की वीडियो लिमिट को बढ़ाकर 90 सेकंड करने वाला है. पहले जहां आप सिर्फ 60 सेकंड (1 मिनट) तक का वीडियो एक बार में लगा सकते थे, अब यह लिमिट 30 सेकंड और बढ़ा दी गई है. इसका सीधा फायदा उन यूजर्स को होगा जो लंबे वीडियो स्टेटस शेयर करना पसंद करते हैं.
अभी सिर्फ बीटा यूजर्स को मिला फायदा
फिलहाल ये फीचर सिर्फ WhatsApp के बीटा वर्जन में दिया गया है. यानी वो लोग जो ऐप के टेस्टिंग वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ही अभी इसका एक्सेस मिला है. लेकिन जैसा कि आमतौर पर होता है, बीटा में आने के बाद यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा.
कौन सा वर्जन है जरूरी?
यह नया फीचर WhatsApp Android वर्जन 2.25.12.9 में उपलब्ध कराया गया है. अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस वर्जन को Google Play Store से अपडेट करके आप नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपके फोन में आया या नहीं, ऐसे करें चेक
सबसे पहले Google Play Store खोलें
WhatsApp सर्च करें और चेक करें कि ऐप अपडेट हुआ है या नहीं
अगर अपडेट उपलब्ध है, तो ऐप को अपडेट करें
अब WhatsApp खोलें और Status टैब में जाकर 90 सेकंड का वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें
अगर वीडियो बिना कटे अपलोड हो जाए, तो समझिए कि फीचर आपके लिए एक्टिवेट हो चुका है
क्यों जरूरी है ये अपडेट
आज के समय में लोग छोटे-छोटे वीडियो क्लिप के बजाय फुल और कंटीन्यू वीडियो शेयर करना पसंद करते हैं. ऐसे में हर बार वीडियो को 30 या 60 सेकंड के हिसाब से काटना थोड़ा झंझट वाला काम बन जाता है. अब 90 सेकंड तक का वीडियो सीधे स्टेटस पर डाल पाने से ना सिर्फ समय बचेगा, बल्कि स्टोरी भी ज्यादा इफेक्टिव और स्मूद तरीके से शेयर हो पाएगी.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News