Meta का 8 साल पुराना फैक्ट चेक प्रोग्राम बना इतिहास, अब आएगा X जैसा फीचर – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
मार्क जुकरबर्ग ने मेटा प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव का ऐलान किया है।

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने अपने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। कंपनी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को अब बंद करने का फैसला लिया है। ब्लाग पोस्ट में मेटा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि वह थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम को बंद करके कम्यूनिटी नोट्स सिस्टम को शुरू करेगी। कंपनी ने बताया कि नए मॉडल की शुरुआत अमेरिका से की जाएगी। 

आपको बता दें कि मेटा के प्लेटफॉर्म में होने वाला यह बदलाव एलन मस्क के माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म X पर मिलने वाला कम्यूनिटी नोट्स जैसा है। मेटा पर किए जाने वाले बदलाव को लेकर सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि बदलते राजनीति और सामाजिक बदलाव के बीच में फ्री स्पीच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाए जा रह हैं। मेटा जल्द ही अब अपने प्लेटफॉर्म पर कम्यूनिटी ड्रिवन सिस्टम को लागू करेगा। 

मेटा ने कही ये बात

मेटा ने कहा कि नए मॉडल का विस्तार दूसरे क्षेत्रों तक भी होगा। हालांकि कंपनी ने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई। मेटा की तरफ से थर्ड पार्टी फैक्ट चेक प्रोग्राम को बंद करने की जानकारी देते हुए कहा गया कि यह फैसला इस लिए लिया गया क्योंकि एक्सपर्ट फैक्ट चेकर की कुछ कमियां हैं और इस वजह से वह वे किसी एक पक्ष की तरफ झुक सकते हैं। इसकी वजह से बहुत अधिक कंटेंट फैक्ट चेकिंग के दायरे में आ जाता है। 

वॉट्सऐप-फेसबकु में जल्द दिखेंगे बदलाव

मार्क जुकरबर्ग ने अपने एक वीडियो अनाउंसमेंट में कहा कि अब एक बार फिर से अपनी रूट्स की तरफ जा रहे हैं। इसके साथ ही हम प्लेटफॉर्म पर गलतियों को कम करने, अपनी नीतियों को और अधिक सरल बनाने के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फ्री एक्सप्रेशन का ऑप्शन ला रहे हैं। ये सभी बदलाव बहुत जल्द फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर दिखाई देंगे। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -