क्रिएटर्स की मौज! Instagram पर आने के लिए Meta दे रही 43 लाख रुपये, करने होंगे बस ये काम

Must Read

Meta ने क्रिएटर्स की मौज कर दी है. अमेरिका में TikTok के भविष्य पर मंडराते हुए बादलों को देखते हुए Meta क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए वह TikTok के क्रिएटर्स को हर महीने 43 लाख रुपये तक देने को तैयार है. दरअसल, मेटा शॉर्ट-वीडियो फॉर्मेट में अपनी जगह मजबूत करना चाह रही है. इसके चलते वह अधिक से अधिक क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की कोशिश कर रही है. आइये पूरी खबर जानते हैं.
अमेरिका में टिकटॉक का भविष्य निश्चित नहीं
राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए अमेरिका ने टिकटॉक पर बैन लगा दिया था. नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनी को राहत देते हुए कुछ दिन की मोहलत दी है. अब अमेरिकी कंपनियां टिकटॉक को खरीदना चाह रही हैं, लेकिन अभी तक किसी नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही है. ऐसे में टिकटॉक का अमेरिका में क्या भविष्य होगा, यह कहना मुश्किल है.
Meta दे रही क्रिएटर्स को मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Meta 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले क्रिएटर्स को हर महीने 2-43 लाख रुपये देने को तैयार हैं, बशर्तें वो इंस्टाग्राम ज्वॉइन करते हैं. इस ऑफर के लिए क्रिएटर्स को कम से कम तीन महीनों तक अपना कंटेट केवल इंस्टाग्राम रील्स पर पोस्ट करना होगा. ये वीडियो 15 सेकंड से लेकर 3 मिनट तक के हो सकते हैं. क्रिएटर्स को मिलने वाला पैसा फॉलोअर्स की संख्या और एंगेजमेंट लेवल आदि पर निर्भर करेगा. इसके अलावा उन्हें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट यूट्यूब और टिकटॉक आदि प्लेटफॉर्म पर भी प्रमोट करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोग उन्हें फॉलो कर सकें.
बड़े क्रिएटर्स के लिए पैसा ही पैसा
बड़े क्रिएटर्स के लिए मेटा और मोटा पैसा दे रही है. ऐसे क्रिएटर्स को हर महीने 10 रील्स अपलोड करनी होंगी और इसके लिए वो 6 महीने में करीब 1.5 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं. हालांकि, कुछ क्रिएटर्स इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे. वे मेटा की अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक कंटेट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने की शर्त से सहमत नहीं हैं, वहीं कुछ इस मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं.

ये कंपनियां देती हैं सबसे लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट, Smartphone को होते हैं कई फायदे, देखें लिस्ट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -