Meta लेकर आया 2 नए AI मॉडल्स, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में मिलेगा एक्सेस – India TV Hindi

0
10
Meta लेकर आया 2 नए AI मॉडल्स, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में मिलेगा एक्सेस – India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
मेटा ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किए नए आई मॉडल्स।

मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग की तरफ से बड़ा ऐलान किया गया है। मेटा ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए दो नए एआई मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। मेटा के इन मॉडल्स का नाम Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick है। कंपनी जल्द ही इनके अलावा दो और एआई मॉडल्स को पेश करेगी।

मेटा के लेटेस्ट एआई मॉड्ल को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने की तरफ से सोशल मीडिया में एक वीडियो भी शेयर किया गया है। अपने इस वीडियो में जुकरबर्ग ने Llama 4 की जानकारी दी है। मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि ये एआई मॉडल्स Google के Gemini और OpenAI के ChatGPT 4o को सीधी टक्कर देंगे।

आपको बता दें कि मेटा का Llama मॉडल एक मल्टीमॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड मॉडल है। यह टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और ऑडियो के डेटा को प्रॉसेस करता है। कंपनी के मुताबिक  Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick  अब तक के सबसे एडवांस्ड मॉडल्स हैं जो कि मल्टीमोडैलिटी के लिए बेस्ट हैं। मेटा के ये दोनों एआई मॉडल्स करोड़ों एआई यूजर्स को कई सारे काम में बहुत बड़ी सहूलियत देने वाले हैं। 

नए एआई मॉडल्स ऐसे होंगे डाउनलोड

अगर आप Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick  को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बता दें कि इन्हें आप Llama की वेबसाइट और Hugging Face के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं । मेटा के इन एआई मॉडल्स का सपोर्ट कंपनी वॉट्सऐप, मैसेजेंर और इंस्टाग्राम में भी देगी। मतलब अब यूजर्स का सोशल मीडिया एक्सपीरियंस भी बदलने वाला है। मेटा ने नए लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल्स को पेश करने के साथ ही Llama 4 benhemoth को भी शोकेस कर दिया है।

आपको बता दें कि Llama 4 Scout एक छोटा एआई मॉडल है जो कि करीब 17 बिलियन पैरामीटर्स और 16 एक्सपर्ट्स के साथ आता है। यह एआई मॉडल यूजर्स को 10 मिलियन टोकन के कॉन्टेक्स्ट विंडो ऑफर के साथ आता है। वहीं अगर बात की जाए Llama 4 Maverick की तो इसमें 17 बिलियन पैरामीटर्स और साथ में 128 एक्सपर्ट्स के साथ पेश किया गया है। नए एआई मॉडल्स को लेकर मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि हमारा लक्ष्य दुनिया का लीडिंग एआई बनाना है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here