Meta Llama 4: मार्क जुकरबर्ग की कंपनी Meta ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल Llama 4 को लॉन्च कर दिया है जो अब Meta AI असिस्टेंट को WhatsApp, Messenger, Instagram और वेब पर पावर दे रहा है. यह मॉडल सीधे तौर पर OpenAI के ChatGPT और Google Gemini को सीधी टक्कर देने के लिए उतारा गया है.
Llama 4 के दो नए वर्जन
जानकारी के लिए बता दें कि Meta ने अपने नए Llama 4 मॉडल सीरीज़ के दो वर्जन पेश किए हैं जिसमें Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick शामिल है. दोनों ही वर्जन Meta की वेबसाइट और Hugging Face पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. ये मॉडल चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek की तकनीक से प्रेरित हैं और Mixture of Experts नाम की मशीन लर्निंग अप्रोच पर बेस्ड हैं. इस तकनीक के तहत मॉडल के अलग-अलग हिस्से खास टास्क पर फोकस करते हैं जिससे परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों में सुधार होता है.
Today is the start of a new era of natively multimodal AI innovation.Today, we’re introducing the first Llama 4 models: Llama 4 Scout and Llama 4 Maverick — our most advanced models yet and the best in their class for multimodality.Llama 4 Scout• 17B-active-parameter model… pic.twitter.com/Z8P3h0MA1P
— AI at Meta (@AIatMeta) April 5, 2025
Llama 4 Scout एक हल्का और कॉम्पैक्ट मॉडल है जो एक सिंगल Nvidia H100 GPU पर भी अच्छी तरह काम कर सकता है. इसे ज्यादा एफिशिएंसी के लिए तैयार किया गया है. वहीं Llama 4 Maverick एक पावरफुल मॉडल है जो OpenAI के GPT-4o और Google Gemini 2.0 Flash जैसी एडवांस्ड AI तकनीक को टक्कर में उतारा गया है.
Multimodal ताकत से है लैस
Meta ने Llama 4 मॉडल को शुरुआत से ही मल्टीमॉडल बनाया है यानी यह न केवल टेक्स्ट बल्कि इमेज और वीडियो डेटा को भी समझ और प्रोसेस कर सकता है. इसका मतलब है कि यह मॉडल टेक्स्ट और विजुअल कंटेंट दोनों के साथ सहज बातचीत कर सकता है.
जानकारी के अनुसार, Meta अभी एक और पावरफुल मॉडल Llama 4 Behemoth पर काम कर रही है जिसे मार्क जुकरबर्ग ने अब तक का सबसे शक्तिशाली बेस मॉडल बताया है. कंपनी के अनुसार यह अब तक के सबसे स्मार्ट LLMs में से एक होगा.
खरीदना है नया Smartphone तो ये हैं 35 हजार रुपये की रेंज में आने वाले बेहतरीन मोबाइल, जानें फीचर्स और कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News