Meta ने कंपनी की बातें पत्नी से शेयर करने के कारण एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है. इस कर्मचारी का नाम रिले बर्टन है और वह मेटा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था. जिस दिन उसे नौकरी से निकाला गया, उससे अगले दिन उसे बोनस मिलने वाला था. बर्टन का यह भी दावा है कि काम के दबाव की बात अपने पार्टनर से करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को मेटा ने नौकरी से निकाल दिया है.
जुकरबर्ग की इंटरनल पोस्ट पत्नी के साथ की थी शेयर
रिपोर्ट्स के अनुसार, बर्टन ने मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक इंटरनल पोस्ट का एक हिस्सा अपनी पत्नी को फॉरवर्ड कर दिया था. इस पोस्ट में जुकरबर्ग ने काम न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की थी. जब तक बर्टन ने यह पोस्ट अपनी पत्नी से शेयर की थी, उससे पहले ही दो बड़े मीडिया हाउस इस खबर को छाप चुके थे. इसके बावजूद मेटा ने इसे कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन माना और बर्टन को नौकरी से निकाल दिया.
बोनस से भी धोना पड़ा हाथ
बर्टन को अपने काम के लिए कंपनी में शानदार रेटिंग मिली थी और उन्हें इस काम के लिए बोनस मिलने वाला था. बर्टन को नौकरी के साथ-साथ इस बोनस से भी हाथ धोना पड़ा है. उन्हें बोनस मिलने से एक दिन पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया है. बर्टन ने दावा किया कि इस तरह की स्थिति का सामना करने वाले वो अकेले नहीं है. कंपनी ने सैकड़ों ऐसे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जो काम के दबाव की बातें अपने पार्टनर के साथ शेयर करते हैं.
मेटा ने अपने बचाव में कही यह बात
मेटा ने बर्टन के आरोपों का सीधा जवाब नहीं दिया है, लेकिन उसने कुछ समय पहले कहा था कि इंटरनल जानकारी शेयर करना पॉलिसी का उल्लंघन है. कंपनी ने कहा था कि किसी भी कारण से इंटरनल जानकारी को बाहर शेयर नहीं किया जा सकता. ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा और लीक का पता चलते ही कार्रवाई की जाएगी.
“कोई कुछ भी कर ले…”, AI को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- भारत के बिना यह टेक्नोलॉजी अधूरी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News