छात्र ने किया कमाल! बनाई ऐसी डिवाइस, चुटकियों में बता देगी आंखों का ग्लूकोमा, कीमत भी बेहद कम

0
18
छात्र ने किया कमाल! बनाई ऐसी डिवाइस, चुटकियों में बता देगी आंखों का ग्लूकोमा, कीमत भी बेहद कम

Last Updated:April 06, 2025, 11:10 ISTMeerut News: वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है. शिक्षा के साथ ही छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के ऐसे प्रोजेक्ट मशीन बनाई जा रही है. जो आम लोगों की परेशानियों को दूर करने में काफी मददगार साबित हो सकती है. ऐसे…और पढ़ेंX

चेक करते हुए हाइलाइट्सछात्र प्रखर ने आंखों के ग्लूकोमा चेक करने की मशीन बनाई.मशीन 2 महीने में तैयार हुई और कम लागत में उपलब्ध होगी.मशीन 15-20 सेकंड में आंखों का प्रेशर चेक कर सकती है.

विशाल भटनागर/ मेरठ : स्टार्टअप इंडिया के सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अटल इन्नोवेशन कम्युनिटी सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. जिसमें कि नए-नए नवाचार पर कार्य किया जा सके. इसका बेहतरीन नजारा भी देखने को मिल रहा है. युवाओं द्वारा अपने अनुभव के आधार पर ऐसी ऐसी डिवाइस तैयार की जा रही है, जो आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए दिखाई देगी. कुछ ऐसी ही डिवाइस मेरठ के एमआइइटी में संचालित  अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर के इनोवेटर प्रखर द्वारा तैयार की गई है. जिसके माध्यम से आंखों का ऑपरेशन करने में काफी मदद मिल सकेगी. ऐसे में लोकल 18 की टीम द्वारा प्रखर से खास बातचीत की गई.

आंखों के ग्लूकोमा चेक करने के लिए बेहतर मशीन

इनवेटर प्रखर लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि वर्तमान समय में आंखों से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं. जिसकी जांच भी बड़े-बड़े केंद्र या हॉस्पिटल में की जाती है. लेकिन मशीनों की बात की जाए तो यह काफी महंगी होती हैं. ऐसे में उनके द्वारा काफी छोटी डिवाइस तैयार की गई है. जिसे आसानी से आंखों के प्रेशर की जांच की जा सकती है. इसकी कीमत भी बाजार में काफी कम रहेगी. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो यह मशीन तैयार की गई है. इसका मेडिकल आधारित सभी चेकिंग प्रक्रिया पूरी हो चुके हैं जिसमें यह पूर्ण रूप से सफल रही है.

2 महीने में तैयार हो गई डिवाइस

प्रखर बताते हैं कि जिस तरीके से अब हॉस्पिटल में या केंद्र पर जाकर आंखों का हाई प्रेशर चेक करने के लिए आंखों को केंद्रित करते हैं. ऐसे ही आप इस डिवाइस में दूरबीन में जिस प्रकार देखते हैं. इस तरह से इसमें एक आंख से देखते हुए अपने ग्लूकोमा प्रेशर को चेक कर सकते हैं. उन्होंने बताया 15 से 20 सेकंड के अंदर ही  संबंधित जांच करके यह मशीन बता देती है. उन्होंने बताया कि इस मशीन को तैयार करने में 2 महीने का समय लगा है. साथ ही 20 से 25000 रुपए की लागत आई है. ऐसे में जब बड़ी मात्रा में विभिन्न कंपनियों द्वारा इस मशीन को तैयार किया जाएगा. इसकी लागत कास्ट में भी कमी आएगी.

अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर के सीईओ प्रशांत कुमार गुप्ता ने बताया कि यह आधुनिक मशीन आंखों की जांच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. बताते चलें कि इसी तरह से यहां पर विभिन्न इनवेटर द्वारा नए-नए तरह की डिवाइस पर कार्य किया जा रहा है.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 06, 2025, 11:10 ISThometechछात्र ने किया कमाल! बनाई ऐसी डिवाइस, चुटकियों में बता देगी आंखों का ग्लूकोमा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here