फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट का CNG वर्जन लॉन्च: 32.85km का माइलेज मिलेगा; कीमत ₹8.20 लाख से शुरू, हुंडई ग्रैंड i10 निओस से मुकाबला

Must Read




  • Hindi News
  • Tech auto
  • Maruti Suzuki Swift S CNG Price 2024; Car Specifications & Features Explained

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी ने आज (12 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट का CNG वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसी साल मई में इसका फोर्थ जनरेशन मॉडल भारतीय बाजार में उतारा था। स्विफ्ट S-CNG में मैकेनिकल अपडेट के अलावा कोई बदलाव नहीं किए हैं।

कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट CNG वर्जन में 32.85km का माइलेज देगी। कार पेट्रोल वर्जन में MT ट्रांसमिशन के साथ 24.8kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ 25.7kmpl का माइलेज देती है। ये भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक कार है।

न्यू जेन स्विफ्ट में वायरलेस चार्जर, मल्टी इंफॉर्मेशन स्क्रीन और सेफ्टी के लिए सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल और तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 निओस और टाटा टियागो के साथ है।

टोक्यो ऑटो मोटर शो में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को पेश किया गया था।

टोक्यो ऑटो मोटर शो में फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट को पेश किया गया था।

पेट्रोल वर्जन से 90 हजार रुपए महंगी है CNG वर्जन नई स्विफ्ट S-CNG को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 8.20 लाख रुपए से शुरु होकर 9.20 लाख रुपए तक जाती है। वहीं, इसका पेट्रोल वर्जन 6 वैरिएंट और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है, जिसकी कीमत 6.49 लाख रुपए से 9.64 लाख रुपए के बीच है। सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं। CNG वर्जन में सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट्स के मुकाबले स्विफ्ट के CNG वैरिएंट्स की कीमत 90,000 रुपए ज्यादा है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट S-CNG : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट

रेगुलर मॉडल

CNG

VXI

₹7.30 लाख

₹8.20 लाख

VXI(O)

₹7.57 लाख

₹8.47 लाख

ZXI

₹8.30 लाख

₹9.20 लाख

9 कलर ऑप्शन में मिलेगी न्यू जनरेशन स्विफ्ट कार 6 मोनो-टोन और तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें सिजलिंग रेड, लस्टर ब्लू, नोवेल ऑरेंज, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट मोनो-टोन कलर शामिल हैं। डुअल टोन में स्विफ्ट मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ लस्टर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिलेगा। नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू नए कलर हैं।

नया जेड-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलेगा हैचबैक में जेड-सीरीज वाला 1.2-लीटर का थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो इंजन 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। नई स्विफ्ट में ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

वहीं, CNG वर्जन में यही इंजन 69.75hp की पावर और 101.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। नई स्विफ्ट के CNG मॉडल के पावर में कमी आई है। पिछला जनरेशन मॉडल 77hp की पावर जनरेट करता था, हालांकि नए मॉडल का टॉर्क ज्यादा है।

नई स्विफ्ट में हुंडई और टाटा के CNG मॉडलों की तरह ट्विन-सिलेंडर सेटअप नहीं दिया गया है। इसमें पहले की तरह ही बूट स्पेस में एक बड़ा सिलेंडर मिलता है। एमिशन के लिए मारुति का कहना है कि नई स्विफ्ट CNG का CO2 लेवल पिछली कार की तुलना में 6% कम है।

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट : एक्सटीरियर डिजाइन डिजाइन की बात करें तो ये अपने पुराने लुक को बरकरार रखती है, लेकिन करीब से देखने पर कई नए डिजाइन एलिमेंट्स नजर आते हैं। इसके फ्रंट में प्रोजेक्टर सेटअप के साथ शार्प दिखने वाले हेडलैम्प दिए गए हैं, इनमें इनबिल्ट LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिलता है। दोनों हेडलैंप के बीच डार्क क्रोम फिनिश के साथ फिर से डिजाइन की गई हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है।

कंपनी का लोगो अब ग्रिल के ऊपर और बोनट के ठीक नीचे दिया गया है। फ्रंट बंपर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं और फ्रंट फॉग लैंप को अलग हाउसिंग मिलती है और यह पहले की तुलना में काफी साफ दिखती है। साइड प्रोफाइल में 15 इंच के अलॉय व्हील के अलावा कोई चेंज नहीं है। रियर में टेललाइट्स को बदला गया है। अब ये पहले से ज्यादा छोटी और स्पोर्टी हैं। टेलगेट पर S-CNG की बेजिंग दी गई है।

नई स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से 15mm लंबी, 40mm कम चौड़ी और 30mm ऊंची है, लेकिन व्हीलबेस 2,450mm के साथ मौजूदा मॉडल के समान है। कंपनी इसे फोर्थ जेनरेशन मॉडल कह रही है, जबकि न्यू-जेन स्विफ्ट उसी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।

नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट : इंटीरियर न्यू जनरेशन स्विफ्ट में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम वाला डैशबोर्ड लेआउट मिलता है, जो फ्रॉन्क्स, बलेनो और ब्रेजा से इन्स्पायर्ड है। इसमें 9.0-इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट, स्लीक एसी वेंट और नीचे HVAC कंट्रोल दिया गया है।

इसके अलावा कार में वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नीक, 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस चार्जर, 4.2-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और भी बहुत कुछ मिलता है।

न्यू जनरेशन स्विफ्ट का केबिन डिजाइन।

न्यू जनरेशन स्विफ्ट का केबिन डिजाइन।

खबरें और भी हैं…





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -