Anant Ambani की वॉच देखकर इम्प्रेस हुए Mark Zuckerberg ने पहनी करोड़ों की घड़ी, जानिए कीमत

Must Read

मेटा के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग ने 7 जनवरी को एक वीडियो जारी कर कंपनी की कंटेट मोडरेशन रणनीति में बदलाव का ऐलान किया. फेसबुक पर रिलीज हुए इस वीडियो में जकरबर्ग की पहनी घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में वो स्विस कंपनी Greubel Forsey की ‘Hand Made 1’ घड़ी पहने नजर आए. इसकी कीमत 9 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.7 करोड़ भारतीय रुपये) है. यह कंपनी की दुर्लभ और लग्जरी घड़ी है. 
क्या है घड़ी की खासियत
जुकरबर्ग ने जो घड़ी पहनी है, वह लग्जरी और शानदार क्राफ्ट्समैनशिप का एक नमूना है. इसे जानी-मानी स्विस कंपनी Greubel Forsey SA ने तैयार किया है. यह कंपनी इस हर Hand Made 1 की कुछ ही यूनिट्स बनाती है, जिस वजह से इसे खरीद पाना काफी मुश्किल काम होता है. अमीरों के अलावा यह घड़ियों का कलेक्शन रखने वालों को भी यह घड़ी खूब लुभाती है.
अनंत अंबानी से प्रभावित हुए थी जुकरबर्ग
जुकरबर्ग अपनी पत्नी के साथ मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए भारत आए थे. इसी फंक्शन में अनंत अंबानी के साथ बात करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिख रहा है कि जुकरबर्ग अनंत की पहनी घड़ी को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. अनंत ने उस फंक्शन में Richard Mille RMS-10 Tourbillon Koi Fish वॉच पहनी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 14 करोड़ रुपये थी. 
5 करोड़ की घड़ी पहने दिखे थे जुकरबर्ग
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जुकरबर्ग का घड़ियों से प्रेम नया नहीं है. पिछले महीने ही उन्हें करोड़ों की कीमत वाली घड़ी पहने देखा गया था. एक वीडियो में जुकरबर्ग Octo Finissimo Ultra SOSC घड़ी पहने नजर आए थे. बेहद पतली इस घड़ी की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है और अभी यह दुनिया में केवल 20 लोगों के पास ही है. इस घड़ी को बुल्गारी कंपनी ने तैयार किया है.

OnePlus 13 सीरीज हुई लॉन्च, 6000 mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, कीमत से फीचर्स तक जानें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -