Llyod AC Price in India: Lloyd ने भारतीय के ग्राहकों के लिए अपना नया फ्लैगशिप AC मॉडल StunnAir लॉन्च कर दिया है. इस AC को खास तौर पर भारत के मौसम और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सबसे खास बात ये है कि यह AC सिर्फ 30 सेकंड में कमरे को 18 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर देता है, जो इसे काफी यूनिक बनाता है.
इस AC में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी दी गई है. इसका मतलब है कि जैसे ही कोई व्यक्ति कमरे में आता है, AC उसे पहचान लेता है और अपने आप कूलिंग शुरू कर देता है. यह सब इसके खास ह्यूमन डिटेक्शन सेंसर की वजह से मुमकिन होता है.
इसके साथ ही इस AC में 3D एयरफ्लो सिस्टम, इनबिल्ट एयर प्यूरिफायर और वॉयस कमांड जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं. यानी आप इस AC को बोलकर भी चला सकते हैं. इसके अंदर ऐम्बिएंट लाइट दी गई है, जो रात में काफी अच्छा एक्सपीरियंस देती है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये AC 60 डिग्री तक की तेज गर्मी में भी आराम से काम कर सकता है, जिससे यह देश के किसी भी हिस्से में आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.
Lloyd ने दूसरे प्रोडक्ट्स भी किए हैं लॉन्च
Lloyd ने केवल AC ही नहीं, बल्कि कई नए प्रोडक्ट्स की एक पूरी रेंज भारतीय बाजार में लॉन्च की है. इनमें Stylus, Stellar और मास्टरपीस सीरीज के एडवांस AC मॉडल, Luxuria सीरीज में Duo, Stellar Art और Grace मॉडल्स, और Kolor नाम की नई रेफ्रिजरेटर रेंज शामिल हैं, जो स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ मार्केट में आया है. इसके अलावा कंपनी ने 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में Mini LED TVs भी लॉन्च किए हैं, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. Lloyd ने फुल ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की एक नई रेंज भी लॉन्च की है, जो यूजर्स को स्मार्ट और आसान वॉशिंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन की गई है.
अफोर्डेबल प्राइस में है उपलब्धइन सभी प्रोडक्ट्स को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है ताकि यूजर्स को बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी और शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिल सके. जहां तक कीमत की बात है, Lloyd ने अपनी नई AC रेंज को काफी किफायती दामों पर उपलब्ध कराया है. StunnAir Split AC (1.5 टन, 5-स्टार) की कीमत 74,032 रुपये रखी गई है. Stellar सीरीज के AC (1.5 टन, 3/5 स्टार) की कीमत 66,991 रुपये से शुरू होती है. वहीं, Stylus Split AC (1 टन, 3-स्टार) की शुरुआती कीमत 40,990 रुपये है. ग्राहक इन सभी मॉडल्स को Lloyd की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News