iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ नया Caller ID फीचर, रियल टाइम में मिलेगी कॉलर की डिटेल

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
स्पैम कॉल्स से मिलेगा छुटकारा।

जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ा है तब से साइबर क्राइम के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आए दिन फोन में आने वाले प्रमोशनल कॉल्स मोबाइल यूजर्स के लिए एक नई परेशानी बन चुके हैं। अननोन नंबर्स और प्रमोशनल कॉल्स की पहचान के लिए यूजर्स Truecaller समेत दूसरे कई तरह के कॉलर आईडी ऐप का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। एक नया कॉलर आईडी आ गया है जो कि बड़ी सहूलियत देने वाला है। इस नए कॉलर आईडी का नाम Livecaller है। 

Livecaller को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। आईफोन यूजर्स के लिए यह कॉलर आईडी ऐप Truecaller का एक अल्टरनेटिव हो सकता है। लाइव कॉलर ऐप अनवांटेड प्रमोशनल्स कॉल्स से यूजर्स को बड़ी राहत देने वाला है। यह नया कॉलर आईडी ऐप खासतौर पर iOS 18.2 वर्जन वाले डिवाइसेस पर काम करता है। 

प्राइवेसी ब्रीच की टेंशन हुई खत्म

Livecaller App यूजर्स को फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स और रोबो कॉल्स को ट्रैक करके उनकी जानकारी देता है। इस ऐप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह यूजर्सको बिना किसी अकाउंट के कॉलर्स की रियल टाइम में जानकारी देता है। यह ऐप कॉल आने से पहले ही आईफोन यूजर्स को बता देता है कि कौन कॉल कर रहा है। अगर आप किसी ऐसे कॉलर आईडी की तलाश में है जो आपसे किसी तरह का एक्सेस न ले और आपको फोन पर आने वाली कॉल्स का जानकारी मिल जाए तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है। मतलब इस ऐप में आपको किसी भी तरह की प्राइवेसी की टेंशन नहीं होगी।

4 बिलियन से अधिक नंबर की डिटेल्स मौजूद

आपको बता दें कि Livecaller App को  Sync.ME की तरफ से डेवलप किया गया है। इस ऐप्लिकेशन में आपको चार बिलियन से अधिक फोन नंबर्स की जानकारी मिलती है। आपको बता दें कि इस ऐप को डिजाइन करने में लुकअप फेमवर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंटरफेस काफी आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह के अकाउंट को बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -